बड़ी खबर

भीषण सर्दी के बीच दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड (grip of severe cold) की चपेट में हैं. दिल्ली (Delhi), यूपी (UP), हरियाणा (Haryana) समेत कई राज्यों को ठिठुरन वाली सर्दी के साथ-साथ घने कोहरे (heavy fog) का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों में घना कोहरा देखने को मिलेगा।

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 09 जनवरी को मौसम के सबसे खराब कोहरे की स्थिति देखी गई. घने कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है।


बूंदाबांदी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

कोहरे पर अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम की गतिविधियों में होगा बदलाव
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. जिससे उत्तर भारत की मौसमी गतिविधियों में बदलाव होगा। इस दौरान शीतलहर के साथ ठंड और बढ़ने एवं बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. उत्तर पूर्व में सबसे कम तापमान 10.8 सुल्तानपुर का रहा. वहीं, पूर्व में अधिकतम तापमान 14.4 लखनऊ और बहराइच में रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा में तापमान 11.5 तक गिरा. हालांकि दिल्ली के पालम और आयानगर में तापमान 17-18 के बीच ही रहा. हालांकि मौसम को लेकर मानक माने जाने वाले सफदरजंग केंद्र में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा।

दिल्ली के पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी
बिहार के पटना में तापमान लुड़ककर 12.8 तक पहुंच गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में 15.0 रहा और बरेली में गिरकर 13.0 हुआ. ठंड के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह 9 जनवरी को करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है।

दिल्ली में फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में ठंड का प्रकोप फिर बढ़ने वाला है. लोगों को घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ेगा. कोहरे के बाद ठंड के डबल अटैक को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Share:

Next Post

जोशीमठ संकट का 2 साल पहले ही IIT रोपड़ के शोधकर्ता ने जताया था पूर्वानुमान, कही थी ये बात

Tue Jan 10 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh) । जोशीमठ (Joshimath) में जमीन घंसने के संकट के बीच पंजाब (Punjab) में आईआईटी-रोपड़ (IIT-Ropar) ने दावा किया कि उसके शोधकर्ताओं (researchers) ने 2021 में दो साल के अंदर उत्तराखंड (Uttarakhand) के इस शहर में बड़े पैमाने पर जमीन खिसकने के संबंध में पूर्वानुमान जताया था. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-रोपड़ ने एक विज्ञप्ति […]