बड़ी खबर

ड्रग्स मामला : अरबाज खान के मेकअप डिवीजन के हेड रहे सूरज गोदाम्बे सहित दो गिरफ्तार

मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदाम्बे सहित दो को 11 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गोदाम्बे ने कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है और वे अरबाज खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड में मेकअप डिवीजन का हेड रहे हैं। इसके अलावा, वे वरुण शर्मा के हेयर स्टाइलिस्ट रहे हैं। इस मामले में एनसीबी अरबाज खान और वरुण शर्मा से भी पूछताछ कर सकती है। इन दोनों को विशेष कोर्ट ने 16 दिसम्बर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने ओशिवरा इलाके के मीरा टावर के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर सूरज गोदाम्बे ड्रग पेडलर लालचंद्र से 11 ग्राम कोकीन खरीद रहा था। एनसीबी ने लालचंद्र के पास से इनके पास से 56 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी फिल्म जगत में ड्रग रैकेट खंगाल रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को एनसीबी ने जीनेंद्र जैन उर्फ रीगल महाकाल व मोहम्मद आजम जुम्मन शेख को गिरफ्तार किया था और तकरीबन 3 करोड़ रुपये की मलाना क्रीम नामक नशीला पदार्थ व कोकीन बरामद किया था। एनसीबी के अनुसार मौके पर बरामद चरस को मलाना क्रीम कहा जाता है। इस चरस की दुनिया में बहुत ज्यादा मांग है। यह हिमांचल प्रदेश के मलाना रीजन में होती है, इसी वजह से इसका नाम मलाना क्रीम रखा गया है। इंटरनेशनल मार्केट में मलाना क्रीम की कीमत 40-50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। एनसीबी इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Share:

Next Post

शमा सिकंदर ने भी मानी आत्महत्या के प्रयास की बात, बताई वजह

Fri Dec 11 , 2020
भारत में अब भी मानसिक बीमारी या डिप्रेशन जैसी समस्या के बारे में बात करने में लोग हिचकते हैं। फिर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारों ने अपनी ही कहानी साझा करके समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है। इसी साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इस […]