जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

औषधीय गुणों से भरपूर है सोंठ, इस तरह करें सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदें


आज के समय लगभग हर घर की रसोई में सोंठ रहती है, औषधीय गुणों से भरपूर सोंठ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। प्राचीन काल से इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवा (ayurvedic medicine) बनाने के लिए भी होता आ रहा है। सोंठ (dry ginger) एक ऐसा रामबाण घरेलू उपाय हैं जो आपको ना सिर्फ बीमारियों से बचाएंगा बल्कि आपकी कई मौजूदा समस्याओं को भी दूर करने की क्षमता रखता हैं।

सोंठ को सही तरह से सेवन करने से यह आपकी सेहत के लिए ज्यादा गुणकारी साबित होगा। रात को सोने से पहले दूध में डालकर सोंठ का सेवन करना चाहिए। क्योंकि सोंठ को दूध में मिलाकर नियमित सेवन करने से ये और भी ज्यादा गुणकारी हो जाता है।

सोंठ पाचन क्रिया (digestion process) को मजबूत करता है । पाचन क्रिया से होने वाली कब्ज की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप सोंठ का इस्तेमाल कर सकती हैं। कब्ज दूर करने के लिए आप धनिया और सोंठ को मिलाकर इसका काढ़ा बनाएं और नित्य इसका सेवन करें। इससे कब्ज की परेशानी दूर हो जाएंगी। कहा जाता हैं कि अगर आप खाने से पहले रोजाना केवल 1-2 gm सोंठ का पाउडर लेंगे तो आप अपनी पाचन क्रिया को मजबूत कर सकते हैं। यही नहीं सोंठ से आपको पेट दर्द से भी राहत मिलेगी ।

आयुर्वेद में अदरक बहुत गुणकारी मसाला माना जाता है। यही अदरक जब सूख जाता है तो ये सोंठ बन जाता है। सोंठ में कैल्शियम, फाइबर, सोडियम, विटामिन ए (Vitamin A) और सी, जिंक, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं। बता दें कि सोंठ और कुछ नहीं बल्कि सूखा हुआ अदरक हैं। सभी के घर में इस्तेमाल होने वाला यह इंग्रीडिएंट अपने औषधीय गुणों (medicinal properties) के लिए काफी मशहूर हैं। सोंठ के इस गुणकारी लाभ को जानने के लिए पढ़िए इस लेख को



अगर आप बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो सोंठ को अपनी डाइट में शामिल करें। इसमें मौजूद खास गुण लिपिड प्रोफाइल कम करने में मदद करते हैं। इसलिए अगर आप वजन घटाना(weight loss) चाहते हैं तो सब्‍जी में हींग और जीरे के साथ ही सोंठ का छौंक लगाना भी शुरू करें। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ- साथ यह हमारे एक्स्ट्रा फैट को बर्न करने में मदद करता हैं। तो आप रोज सुबह 1/4 चम्मच पानी में 1 चुटकी सोंठ मिक्स करें और पी जाएं।

कई महिलाएं हर महीने पीरियड पैन (period pan) से गुजरती हैं। इस दर्द को सहन करना काफी मुश्किल होता है। अगर आपको भी यह समस्या है, तो आप सोंठ और काली मिर्च को मिलाकर हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं। इससे आपको दर्द से राहत ही नहीं बल्कि अनियमित पीरियड्स की समस्यासे भी छुटकारा मिल सकता हैं।

सोंठ शरीर में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है। एक चुटकी नमक के साथ गर्म पानी में थोड़ा सा सोंठ पाउडर मिलाकर सेवन करें। इसका सेवन सुबह खाली पेट करने से शरीर स्वस्थ रहता है।

कई बीमारियों (many diseases) और दर्द का कारण सूजन हो सकता है। इस सूजन की समस्या को दूर करने के लिए सोंठ आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। सोंठ अदरक से बना पाउडर होता है और अदरक में पाएं जाते हैं एंटीइन्फ्लेमेट्री गुण , जो दर्द के साथ सूजन को भी कम करने में मदद करते हैं ।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

हवा की रफ्तार थमी... सुबह से फुहारों का दौर शुरू

Fri Aug 6 , 2021
आसमान बादलों से पटा दो से तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम तेज बारिश के आसार कमजोर उज्जैन। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, लेकिन मालवा-निमाड़ के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का इंतजार अभी भी बना हुआ है। आज सुबह हवा की गति कमजोर होने के […]