img-fluid

Ease of Living Index 2020 : देश में बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद रहने के लिहाज से सबसे बेहतर

March 04, 2021

नई दिल्ली । देश में रहने के लिहाज से बड़े शहरों में बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद सबसे बेहतर शहर हैं। केन्द्र सरकार की ओर ‘ईज ऑफ लिविंग’ यानी ‘जीवन जीने की सुगमता’ सूचकांक में जारी शहरों की सूची में शिमला छोटे शहरों में सबसे अच्छा शहर है।


आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ (ईओएलआई) 2020 और नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक (एमपीआई) 2020 की अंतिम रैंकिंग को आज एक ऑनलाइन कार्यक्रम में जारी किया। कार्यक्रम में शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद थे।

केन्द्र सरकार की ओर ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन जीने की सुगमता) सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में बेंगलुरु को पहला स्थान दिया गया है। पुणे को दूसरा स्थान प्राप्त है, जबकि अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है। वहीं इस सूची में बरेली, धनबाद और श्रीनगर आखिरी पायदान वाले शहरों में शामिल हैं।

शिमला, भुवनेश्वर और सिलवासा छोटे शहरों में अव्वल

शहरी विकास मंत्रालय की ओर से तैयार ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला को पहला स्थान प्राप्त है। भुवनेश्वर दूसरे स्थान पर है और सिलवासा को तीसरा स्थान मिला है। इस श्रेणी में बिहार का मुजफ्फरपुर आखिरी नंबर पर है।

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 के तहत रैंकिंग की घोषणा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए की गई थी।

Share:

  • शिवसेना की घोषणा- Bengal में नहीं लड़ेंगे चुनाव, करेंगे ममता का समर्थन

    Thu Mar 4 , 2021
    कोलकाता । शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि वह बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन राज्य में ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या शिवसेना बंगाल में चुनाव लड़ेगी या नहीं लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved