img-fluid

इंदौर निगम के फर्जी बिल महाघोटाले में ईडी ने 34 करोड की संपत्तियां की जब्त

July 04, 2025

इंदौर: इंदौर नगर निगम के बहुचर्चित फर्जी बिल घोटाले में आज ईडी ने 34 करोड रुपए मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. इसमें मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश की कुल 43 आवासीय और कृषि उपयोग की जमीनें शामिल है. उल्लेखनीय की पुलिस द्वारा की गई FIR के आधार पर ईडी ने इस महाघोटाले की जांच शुरू की थी और इसमें लिप्त निगम के अधिकारियों को ठेकेदारों के 20 ठिकानों पर छापे भी मारे थे और उस दौरान लगभग 22 करोड रुपए की संपत्तियों को भी जब्त किया था.


निगम रिकॉर्ड के मुताबिक इस फर्जी बिल महा घोटाले में जो राशि शामिल रही , वह लगभग 110 करोड़ की थी, हालांकि शासन ने भी आला अधिकारियों की जांच कमेटी बनाकर मामले की पड़ताल शुरू की थी मगर बाद में ये जांच ठंडे बस्ते में चली गई. अभी तक ईडी इस मामले में कुल 56 करोड़ की संपत्तियों की जब्ती कर चुका है.

Share:

  • पाकिस्तान और रूस के बीच बढ़ रही है नजदीकी, दोनों देश मिलकर करने जा रहे हैं ये बड़ा काम

    Fri Jul 4 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान और रूस (Pakistan and Russia) के बीच संबंध मजबूत होते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों देशों ने रेल और सड़क नेटवर्क बनाने के लिए सहयोग करने पर सहमति जताई है। एक खबर के अनुसार सहमति का मकसद पाकिस्तान (Pakistan) को मध्य एशिया और रूस से जोड़ना है। इसके लिए सुदृढ़ रेल और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved