इंदौर: इंदौर नगर निगम के बहुचर्चित फर्जी बिल घोटाले में आज ईडी ने 34 करोड रुपए मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. इसमें मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश की कुल 43 आवासीय और कृषि उपयोग की जमीनें शामिल है. उल्लेखनीय की पुलिस द्वारा की गई FIR के आधार पर ईडी ने इस महाघोटाले की जांच शुरू की थी और इसमें लिप्त निगम के अधिकारियों को ठेकेदारों के 20 ठिकानों पर छापे भी मारे थे और उस दौरान लगभग 22 करोड रुपए की संपत्तियों को भी जब्त किया था.
निगम रिकॉर्ड के मुताबिक इस फर्जी बिल महा घोटाले में जो राशि शामिल रही , वह लगभग 110 करोड़ की थी, हालांकि शासन ने भी आला अधिकारियों की जांच कमेटी बनाकर मामले की पड़ताल शुरू की थी मगर बाद में ये जांच ठंडे बस्ते में चली गई. अभी तक ईडी इस मामले में कुल 56 करोड़ की संपत्तियों की जब्ती कर चुका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved