
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) से एक ऐसी खौफनाक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां तीन युवकों (Young Men) ने एक बुजुर्ग (Elderly Man) की न केवल बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उन्हें बाइक (Bike) से घसीटते हुए सड़क पर कई किलोमीटर तक ले गए। खून से लथपथ बुजुर्ग इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। घटना के विरोध में गुस्साए परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।
रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र में भुसावल के आगे पड़रिया इलाके में रहने वाले बुजुर्ग लक्ष्मण प्रजापति के साथ तीन युवकों ने वो हैवानियत की, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। आरोप है कि मामूली विवाद में बाइक सवार तीन युवकों ने बुजुर्ग को पकड़ा, उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर बाइक के साथ सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा।
सड़क पर घसीटे जाने की वजह से बुजुर्ग के शरीर का मांस तक निकल आया है। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस क्रूरता के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सेमरिया-रीवा मार्ग पर कई घंटों तक चक्काजाम रखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved