भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

छत पर सोलर पेनल लगाने पर अब बिजली कंपनी भी देगी सब्सिडी

  • मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने आम उपभोक्ताओं को अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया है।

भोपाल। ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अब बिजली कंपनी भी सब्सिडी देगी। मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने आम उपभोक्ताओं को अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया है। 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर 40 फीसदी व 3 से 10 किलो वाट के पेलन पर 20 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। इसे लगाने के बाद 25 साल तक कम खर्च पर बिजली का उपयोग कर सकते हैं। आम उपभोक्ता कंपनी के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। बिजली कंपनी ने पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की है। अगर किसी उपभोक्ता को कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो उसके लिए 1912 नंबर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 66600 रुपए व 5 किलो वाट के पैनल पर 1 लाख 35 हजार 320 खर्च करने पड़ेंगे। यही राशि उपभोक्ता को खर्च करनी पड़ेगी। 40 फीसदी व 20 फीसदी सब्सिडी काटकर पैनल का खर्च निर्धारित किया है।

उपभोक्ता को ऐसे मिलती है बिजली
जिन उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट लगवाए हैं, उनको नेट मीटरिंग के माध्यम से बिजली मिलती है। दिन के 12 घंटों में सोलर पेनल ने जितनी बिजली बनाई, वह बिजली कंपनी की लाइन में चली जाती है। उपभोक्ता को बिजली कंपनी की लाइन से बिजली आपूर्ति होती है। जब मीटर की रीडिंग होती है उस वक्त सोलर पैनल ने कितनी बिजली बनाई और उपभोक्ता ने कितनी खपत की। सोलर उत्पादन व खपत का अंतर निकालकर बिल जारी किया जाता है। शहर में बड़े उपभोक्ता व संस्थान सोलर पैनल की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Share:

Next Post

'आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना' लॉन्च, नई भर्ती पर केंद्र सरकार दो साल तक PF अंशदान करेगी

Thu Nov 12 , 2020
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना’ को लॉन्च किया जा रहा है, ताकि नए रोज़गार के सृजन को प्रोत्साहन ​दिया जा सके। ये योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी। इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाता है। वित्त मंत्री ने कहा कि जिस […]