डेस्क: अब भारत (India) में इंटरनेट (Internet) की दुनिया और भी बड़ी होने जा रही है. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Starlink को भारत में इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब अब इंटरनेट सीधा स्पेस (Space) से आपके घर पहुंचेगा. लेकिन कई लोगों को ये समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि सैटेलाइट इंटरनेट, 5G, और ब्रॉडबैंड में क्या फर्क है. कौन सा इंटरनेट आपके लिए फायदेमंद और बजट में आ सकता है.
इसमें इंटरनेट सिग्नल धरती की बजाय स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से आता है. एक डिश एंटीना और राउटर के जरिए ये सिग्नल आपके घर के इंटरनेट डिवाइस तक पहुंचता है. एलन मस्क की Starlink ने अब तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. इसमें इंटरनेट सिग्नल धरती की बजाय स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से आता है.
एक डिश एंटीना और राउटर के जरिए ये सिग्नल आपके घर के इंटरनेट डिवाइस तक पहुंचता है. एलन मस्क की Starlink ने अब तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. इसमें इंटरनेट सिग्नल धरती की बजाय स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से आता है. एक डिश एंटीना और राउटर के जरिए ये सिग्नल आपके घर के इंटरनेट डिवाइस तक पहुंचता है. एलन मस्क की Starlink ने अब तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.
खर्च और मोबाइल में यूज?
कौन है आपके बजट में?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved