विदेश

जापान में कोरोना के कारण लगाई 20 जून तक Emergency

टोक्यो। जापान (Japan) में कोरोना के कारण लगाई गई इमरजेंसी को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है। जापान में होनेवाले ओलंपिक का आयोजन सुरक्षित तरीके से किया जाए। इसके मद्देनजर जापान (Japan)  में इमरजेंसी (Emergency) बढ़ाई गई है।
आयोजकों का कहना है कि वह अब इस बात पर निर्णय लेंगे कि स्थानीय प्रशंसकों को गेम्स में आने की अनुमति दी जाए या नहीं। विदेशी फैंस के आने पर पहले ही रोक लगा दी गई है।



जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Prime Minister of Japan Yoshihida Suga) ने बताया कि संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है और स्थिति अभी अनिश्चित बनी हुई है।
विशेषज्ञों को यह डर है कि अगर जल्द ही प्रतिबंध खत्म कर दिए गए तो मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।
टोक्यो 2020 की अध्यक्ष सीको हाशीमोटो का कहना है कि जो कदम हमने उठाएं हैं, उनसे हमें उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा लेकिन स्थानीय स्तर के फैंस को आने की अनुमति से संबंधित निर्णय इस महीने के अंत में लिया जाएगा।

Share:

Next Post

फिर महंगा होने जा रहा है हवाई सफर, लोअर लिमिट मे होगा 13 से 16 फीसदी तक इजाफा

Sat May 29 , 2021
  नई दिल्ली। हवाई सफर (Air travel) फिर से महंगा होने जा रहा है. दरअसल, सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स (Domestic flights) किराए की लोअर लिमिट को 13 से 16 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले मार्च में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Ministry of Civil Aviation) ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स किराए की लोअर लिमिट को 5 […]