भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में आर्थिक तंगी के चलते इंजीनियर ने बेटा-बेटी का गला रेता

  • पत्नी और खुद ने जहर पिया, सुसाइड नोट में लिखा कर्ज नहीं चुका पाया

भोपाल। राजधानी के मिसरोद स्थित सहारा स्टेट्स मल्टी (Sahara States Multi) में रहने वाले एक सिविल इंजीनियर ने आज तड़के सो रहे बेटे का गला टाइल्स काटने वाली मशीन से रेत दिया। इसके बाद उसने बेटी का गला भी मशीन से काटना चाहा, हालांकि वह बच गई। जबकि बेटे की मौत हो गई। बाद में पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाया और स्वयं भी पी लिया। इससे इंजीनियर (Engineer) की मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया है। जिसमें आर्थिक तंगी,घर पर लिए लोन की किश्तें ड्यू होने और नौकरी न मिलने के चलते जान देने की बात लिखी है।



एसपी साउथ सांई कृष्ण थोटा (SP South Sai Krishna Thota) के अनुसार 55 वर्षीय रवि ठाकरे पिता लक्ष्मण ठाकरे (Ravi Thackeray Father Laxman Thackeray) निवासी फ्लेट नंबर 102 मल्टी सहारा सिविल इंजीनियर (Sahara Civil Engineer) थे। वह कोरोना कफ्र्यू के पूर्व रचना टावर में सिविल इंजीनियर के तौर पर नौकरी करते थे। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उनकी नौकरी चली गई और तब से ही बेरोजगार थे। काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें जॉब नहीं मिल रहा था। फ्लेट पर लोन था, रोजमर्रा के खर्चे चलाने में भी दिक्कत होने लगी थी। जिस कारण दोनों लंबे समय से डिप्रेशन (Depression) में चल रहे थे। इसी के चलते बीती रात रवि ने घर में रखी टाइल्स काटने की मशीन से अपने कमरे में सो रहे 16 साल के बेटे चिराग ठाकरे का गला काटा। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसने 14 साल की बेटी गुंजन ठाकरे का उसी कटर से गला रेतना चाहा। हालांकि इस दौरान मशीन खराब हो गई और बेटी का आधा ही गला कट सका, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद में उसने 50 वर्षीय पत्नी रंजना ठाकरे (Ranjana Thackeray) को कीटनाशक दवा पिलाई,फिर स्वयं भी वही दवा पी ली। इससे रवि की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। पत्नी ने ही मदद से लिए पड़ोसियों को कॉल कर हादसे की जानकारी दी थी।

स्कूल की फीस नहीं भर सके थे रवि
रवि के दोनों बच्चे कारमल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते थे। इस साल आर्थिक तंगी के कारण दोनों बच्चों की फीस भी नहीं भरी जा सकी थी। जिससे पति-पत्नी अधिक डिप्रेशन में थे। रोज की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल होने लगा था, जिस कारण दोनों ने खुदकुशी का फैसला लिया था। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

MP : कोविड से अनाथ हुए बच्चे भीख मांगकर कर रहे थे गुजारा, श्मशान में ले रखा था आसरा

Sat Aug 28 , 2021
भिंड. कोरोना महामारी में भीख मांगकर गुजारा कर रहे पांचों भाई-बहनों को सहारा मिल गया है. खबर दिखाने के बाद इन्हें सरकार से सहायता मिल गई है. इससे पहले ये बच्चे ग्रामीणों की कृपा पर जी रहे थे. माता-पिता की भूमिका निभा रही 10 साल की बच्ची को भाई-बहनों को धूप और बारिश से बचाने […]