• img-fluid

    Virat Kohli भी नहीं कर पाए जो काम, हारिस रऊफ के नाम अद्भुत कीर्तिमान, इस क्लब में मारी एंट्री

  • November 10, 2024

    डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को वनडे सीरीज (ODI Series) में हराकर नया कीर्तिमान रच दिया। पाकिस्तान ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस तरह पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 साल बाद सीरीज जीतने का करिश्मा कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में दूसरी बार सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिया।

    पहला मैच ऑस्ट्रेलिया अपने नाम किया था लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी के दोनों वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे। उन्होंने दूसरे मैच में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था जबकि तीसरे वनडे मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपनी झोली में डाले। इस तरह उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे।


    दरअसल, इस पूरी सीरीज में हारिस रऊफ ने 10 विकेट अपने नाम किए। दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। वह तीसरे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। अंत में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी हारिस रऊफ के हाथों में गया। इस तरह वह पिछले 10 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी और पहले गेंदबाज बन गए।

    पिछले 10 सालों में विराट कोहली भी ये कारनामा नहीं कर पाए हैं। हालांकि भारत के रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये उपलब्धि दर्ज है। धोनी साल 2019 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। रोहित शर्मा ने यही काम 2016 में किया था। इनके अलावा डेविड मिलर 2019 में जबकि जो रूट 2018 में ये कारनामा कर चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन क्लब में शामिल सभी खिलाड़ियों में हारिस रऊफ इकलौते गेंदबाज हैं। बाकी सभी बल्लेबाज हैं।

    Share:

    समोसा कांड के बाद हिमाचल में जारी हुआ फरमान, CM सुक्खू की फोटो अनुमति के बिना नहीं होंगी शेयर

    Sun Nov 10 , 2024
    डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में समोसा कांड (Samosa Scandal) के बाद अनोखा फरमान जारी किया गया है। अब सीएम सुक्खू (CM Sukhu) की तस्वीरें (Photo) बिना अनुमति (Without Permission) के नहीं शेयर की जा सकेंगी। आदेश के अनुसार सभी सरकारी विभागों (Government Departments) और सरकारी एजेंसियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की तस्वीरें जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved