• img-fluid

    डकैती में नौकरानियों से लेकर कपड़ा व्यापारी से जुड़े हर शख्स और कर्मचारी से पूछताछ

  • July 09, 2020

    इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र के उषा नगर स्थित गौरी केसर अपार्टमेंट के पेंटहाउस में रहने वाले कपड़ा व्यापारी लोकेश चोपड़ा के घर डकैती की सनसनीखेज वारदात में पुलिस चोपड़ा के यहां काम करने वाली नौकरानियों सहित हर उस शख्स से पूछताछ कर रही है, जो चोपड़ा परिवार के घर व व्यवसाय का कर्मचारी है। पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही हैं।
    एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के मामले में लोकल गैंग का हाथ है। यह इसलिए कहा जा रहा है कि वारदात को देखते हुए लग रहा है कि घर की रैकी की गई है। बदमाशों को मालूम था कि उक्त मल्टी में दिन में पुरुष काम पर चले जाते हैं। फ्लैटों में सिर्फ महिलाएं और सीनियर सिटीजन ही रहते हैं। पूरी मल्टी में दो कैमरे लगे हैं, यह भी बदमाशों को पता था। एक नीचे और दूसरा चोपड़ा के घर में। दोनों कैमरों के मुंह बदमाशों ने घुमा दिए थे। हालांकि आसपास के सीसीटीवी कैमरों से कुछ संदिग्धों के फुटेज हाथ लगे हैं, जिनका मिलान पूछताछ के लिए अन्नपूर्णा थाने में लाए गए संदिग्धों से किया जा रहा है। वहीं पुलिस जिस बिंदु पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है वह यह है कि चोपड़ा के घर पिछले कुछ दिनों से काम करने अनजान लोग आए थे। इनमें कबॉर्ट बनाने वाले सहित कई ऐसे लोग शामिल हैं। संभवत: इन्हीं बदमाशों ने घर का पूरा माहौल देखा और फिर वारदात की योजना बनाई।

    Share:

    कोरोना को निमंत्रण देती मिली चॉकलेट फैक्ट्री

    Thu Jul 9 , 2020
    प्रशासन ने पंचनामा बनाकर फैक्ट्री सील की और 5 नमूने भी लिए इंदौर। प्रशासन ने शर्तों के साथ फैक्ट्रियों को अनुमति दी है। मगर इनके कर्ताधर्ता अत्यधिक लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका उदाहरण चॉकलेट फैक्ट्री की जांच में सामने आया, जहां कोरोना को निमंत्रण देती गंदगी के साथ-साथ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved