मनोरंजन

बोल्‍ड अदाकारा Sapna Thakur का देहाती रूप देख फैंस हुए शॉक्‍ड

मुंबई। टीवी की दुनिया में बोल्ड एक्ट्रेसेज(Bold Actress) की लिस्ट में शुमार सपना ठाकुर (Sapna Thakur) हमेशा अपने हुस्न से फैंस को दीवाना बनाती हैं. लेकिन उनका नया अंदाज (New Style) कुछ ऐसा है जिसे देखकर उनके फैंस(Fans) दंग रह गए हैं. क्योंकि सपना ठाकुर (Sapna Thakur) पूरी तरह से देहाती (rustic style) महिला के रूप में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है.
डेली शो ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बत्ती’ (Kyun Rishton Mein Katti Batti) में कुलदीप की प्रेमिका समायरा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सपना ठाकुर (Sapna Thakur) एक नए रूप के साथ दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं. सपना शो में एक स्पेशल सीक्वेंस के लिए एक घरेलू सहायिका के अवतार में दिखाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Thakur (@sapnathakurr)

उसी के बारे में बात करते हुए, सपना ने कहा, जब मुझे पता चला कि मैं क्यूं ‘रिश्तों में कट्टी बट्टी’ के लिए एक नौकरानी के भेष में आने जा रही हूं, तो मैं बहुत रोमांचित थी क्योंकि मुझे अपने चरित्र के साथ और भी अधिक प्रयोग करने को मिला. मुझे कहना होगा कि यह ये लुक समायरा के लुक से काफी अलग होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Thakur (@sapnathakurr)

अपने लुक और तैयारी पर अभिनेत्री ने कहा, मैं अपने चेहरे पर तिल और एक साधारण साड़ी के साथ पूरी तरह से अलग दिख रही थी, और मुझे यह जोड़ना चाहिए कि मुझे इस दृश्य को करने में बहुत मजा आया. मैंने अपनी आवाज के मॉड्यूलेशन पर भी बहुत मेहनत की और फिट बैठता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि इस शो ने मुझे इस किरदार के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया है.
बता दें कि नेहा मर्दा और सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अभिनीत, ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बत्ती’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

Share:

Next Post

दिग्विजय बोले : हिंदुओं की तुलना में कम बच्चे पैदा कर रहे मुस्लिम, 2028 तक जन्मदर हो जाएगी बराबर

Thu Sep 23 , 2021
भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदू और मुस्लिम के प्रजनन दर को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन से पता चलता है कि 1951 के बाद से मुसलमानों की प्रजनन दर में गिरावट हिंदुओं की तुलना में अधिक रही है। आज मुसलमानों में प्रजनन दर 2.7 फीसदी और […]