बड़ी खबर

किसान दिवस पर राजनाथ सिंह ने किसानों दी शुभकामनाएं, आंदोलन को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली । आज किसान दिवस के दिन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन 28वें दिन में प्रवेश कर चुका है। हाड कंपा देने वाली ठंड में टेंट और अलाव के सहारे बैठे किसानों के हौंसले कम नहीं हुई हैं। वो आज भी अपनी मांगों पर पहले जैसे ही अड़े हुए हैं।

वहीं आज के दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि किसान दिवस पर, मैं देश के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। कुछ किसान खेत कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ उनसे बातचीत कर रही है। मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।

वहीं किसानों ने आज किसान दिवस के दिन ही आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। कई किसान दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Bigg Boss 14 के घर राखी सावंत का सपोर्ट करने आएंगे पति रितेश!

Wed Dec 23 , 2020
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 14 में जब से ड्रामा क्वीन राखी सावंत Rakhi Sawant की एट्री हुई है इस शो ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। शो में अब राखी सावंत सभी का मनोरंजन कर रही हैं। इसके लिए कई बार वो कंटेस्टेंट्स का शिकार […]