• img-fluid

    Farmers’ Protest: 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी में किसान, विनेश फोगाट भी होंगी शामिल

  • August 31, 2024

    हरियाणा. लंबे वक्त से शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को शनिवार को 200 दिन पूरे हो गए हैं. शंभू सीमा पर आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के मौके पर किसान बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर बड़े प्रदर्शन (big demonstration) की योजना बना रहे हैं. किसानों के इस प्रदर्शन में ओलंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी शामिल हो सकती हैं.

    बताया जा रहा है कि किसानों के इस बड़े प्रदर्शन में कार्यक्रमों के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट और किसान आंदोलन की समर्थक फोगाट को किसानों द्वारा सम्मानित किया जा सकता है.


    ‘हमारी मांगें नहीं हुईं पूरी’
    किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से लेकिन बहुत तीव्रता से चल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनके संकल्प की परीक्षा ले रही है और उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.

    पंधेर ने कहा, ”हम एक बार फिर सरकार के सामने अपनी मांगें रखेंगे और नई घोषणाएं भी की जाएंगी.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विरोध प्रदर्शन के 200 दिन पूरे होना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

    वहीं, किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से रानौत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आग्रह किया है, जिनकी टिप्पणियों ने पहले किसान समुदाय के बीच विवाद और विरोध को जन्म दिया है.

    किसानों ने आगामी हरियाणा चुनावों के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करने का भी संकेत दिया है. वे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में सक्रिय भूमिका निभाने के अपने इरादे पर जोर देते हुए आने वाले दिनों में अपने अगले कदम की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं.

    बता दें कि पुलिस-प्रशासन द्वारा किसानों को दिल्ली कूच करने से रोके जाने के बाद से किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं. प्रदर्शनकारी अन्य प्रमुख मुद्दों के अलावा सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

    Share:

    आरजेडी के विधायक का बड़ा दावा, बोले- बीजेपी में शामिल हो सकते हैं चिराग पासवान के तीन सांसद

    Sat Aug 31 , 2024
    पटना । क्या रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पांच सांसदों (MP) के 2021 में टूटने के बाद बनी चिराग पासवान (chirag paswan) की लोजपा-रामविलास भी टूटने वाली है? राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) के दावे ने हलचल बढ़ा दी है कि चिराग के तीन सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved