
इंदौर। 7 बच्चों (Children) के पिता (Father) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या (Suicide) का कारण साफ नहीं हुआ है। आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने बताया कि मायाराम पिता खेमा सोलंकी निवासी शांतिनगर मूसाखेड़ी (Musakhedi) को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि कल रात को मायाराम (Mayaram) की बेटी पानी पीने के लिए उठी तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। एक अन्य घटना में मांगलिया (Mangliya) के राजेंद्र पिता राधे की करंट ( Current) लगने के चलते मौत हो गई। वह परिचित के यहां मिलने गया और जैसे ही चद्दर को हाथ लगाया तो उसमें फैले करंट ( Current) ने उसे चपेट में ले लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved