img-fluid

पैसा देने से इंकार करना पड़ा पिता को भारी, बेटे ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

April 12, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली में बाप-बेटे के बीच खूनी रिश्ते को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में एक कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने ही पिता की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी। आरोपी बेटे का नाम विक्की उर्फ बलवान है।

पुलिस के मुताबिक विकी ने शराब के नशे में झगड़ा होने के बाद वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने एक के बाद एक अपने पिता मनोहर के पेट में चाकू से कई वार किए और फिर खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक विक्की शराब पीने का आदी था और काम नहीं करता था। कुछ समय पहले ही विक्की की मां की मौत भी हो गई थी। रविवार को उसने अपने पिता से पैसे मांगे लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। पिता के इनकार से विक्की को गुस्सा आ गया। उसने गुस्से में रखे चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया।

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। चाकू के ताबड़तोड़ वार से घायल मनोहर को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले में पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जिस तरीके से एक बेटे ने अपने ही बाप की बेरहमी से हत्या की है, उससे कहीं ना कहीं खूनी रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया है।

Share:

  • Corona से निपटने मंत्रियों को जिलों का प्रभार

    Mon Apr 12 , 2021
    नरोत्तम और गोविंद को अभी नहीं मिले जिले भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। ज्यादातर मंत्रियों को गृह जिले या आसपास के जिलों प्रभार सौंपा गया है। विश्वास सारंग (Vishwash Sarang) को भोपाल,  तुलसीराम सिलावट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved