भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Corona से निपटने मंत्रियों को जिलों का प्रभार

  • नरोत्तम और गोविंद को अभी नहीं मिले जिले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। ज्यादातर मंत्रियों को गृह जिले या आसपास के जिलों प्रभार सौंपा गया है। विश्वास सारंग (Vishwash Sarang) को भोपाल,  तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) इंदौर,  प्रद्युम्र तोमर (Praduman Tomar) ग्वालियर,  अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoriya) को जबलपुर का प्रभार सौंपा गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को प्रदेश से बाहर होने की वजह से अभी प्रभार नहीं दिया है। साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) बीमार हैं। इस वजह से उन्हें भी किसी जिले का प्रभार नहीं मिला है। भूपेन्द्र सिंह विधानसभा (Vidhan Sabha) उपचुनाव के लिए दमोह के प्रभारी हैं। उन्हें दमोह (Damoh) जिले का प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने आज सुबह मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाकर मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपे हैं। प्रभार वाले जिलों में मंत्री कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की निगरानी करेंगे। सीसीसी (कोविड केयर सेंटर)के संचालन, औषधियों की आपूर्ति, ऑक्सीजन आपूर्ति, जनजागरुकता का काम संभालेंगे।

Share:

Next Post

Google Phone App में नया फीचर, अनजान नंबर से आने वाली कॉल हो जाएगी अपने आप...

Mon Apr 12 , 2021
मुंबई। अनजान नंबर से फोन सभी के मोबाइल पर कभी न कभी आती हैं। अनजान नंबर से कॉल आने पर हमें सावधानी से बात करनी चाहिए। गूगल फोन ऐप (Google Phone App) में अब एक ऐसा फीचर भी एड हुआ है जो अनजान नंबर से कॉल आने पर अपने आप कॉल रिकॉर्डिंग कर लेगा। हालांकि […]