देश

कोरोना काल में नौकरी ढूंढना होगा आसान, Google लेकर आ रहा है ये खास ऐप


नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल भारत में एक ऐप लेकर आ रही है, जिसकी मदद से लोगों को नौकरी ढूंढने और उसके लिए अप्लाई करने में आसानी होगी। इस एंड्रायड ऐप का नाम कोरमो जॉब्स होगी। गूगल के इस ऐप के जरिए देशभर में खाली पदों को तलाशने में मदद मिलेगी।
रोजगार तलाश रहे लोगों के लिए होगा मददगार
कंपनी ने पिछले साल गूगल पे के तहत रोजगार तलाश करने वालों को जोडऩे के लिए जॉब्स पेश किया था। इसमें घरों तक सामान और सेवाएं पहुंचाने वाली कंपनियों, खुदरा और होटल जैसे उद्योगों में अवसरों को रखा जाता था। अब इस पेशकश को नए रूप में च्कोरमो जॉब्सज् के रूप में लाया जाएगा।
भारत से पहले यहां लॉन्च हो चुका है ऐप
गूगल के रीजनल मैनेजर और ऑपरेशन हैड (कोरमो जॉब्स) बिके रसेल ने कहा कि जॉब्स को 2018 में मूल रूप से बांग्लादेश में पेश किया गया था और उसके बाद इंडोनेशिया में कोरमो जॉब्स ब्रांड के तहत पेश किया गया। पिछले साल गूगल ने, गूगल पे ऐप पर जॉब्स एज ए स्पॉट ब्रांड के अंतर्गत इसी प्रकार की पेशकश की थी।
ऐप पर 20 लाख से ज्यादा जॉब की जानकारी
उन्होने एक ब्लॉगस्पॉट में लिखा है कि जोमैटो और डुनजो जैसी कंपनियां इस सेवा का उपयोग कर जरूरी कुशलता, अनुभव और स्थान विशेष की जरूरत के अनुसार उम्मीदवार तलाशने में सफल रही हैं। इस प्लेटफॉर्म पर 20 लाख से अधिक सर्टिफाइड जॉब की जानकारी दी गई थी।
कोरोना काल में जॉब दिलाना है मकसद
रसेल ने कहा, इससे उत्साहित और महामारी के बाद रोजगार उपलब्ध कराने में मदद के इरादे से हम भारत में ‘कोरमो जॉब्स एंड्रॉयड ऐप ला रहे हैं। इससे नौकरी तलाश करने वालों को मदद मिलेगी और वे भारत में अपनी पसंद की नौकरियां तलाश कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे, उन्होंने यह भी कहा, कंपनी नई विशेषताएं और रोजगार जोडऩे के लिये इसमें निवेश जारी रखेगी ताकि जरूरतमंद लोगों को इस सुविधा का पूरा लाभ हो सके।

Share:

Next Post

आदेश के बाद भी नहीं चली बसें, इक्का-दुक्का बसों का पहले से हो रहा संचालन

Thu Aug 20 , 2020
– 5 माह की टैक्स माफी पर ही दौड़ सकेंगी बसें इन्दौर। बसों के संचालन को लेकर आदेश तो जारी हो गए, लेकिन आज इन्दौर से बसें संचालित नहीं हुई। बस ऑपरेटर 5 महीने का  टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ इक्का-दुक्का बसों का संचालन पहले से हा रहा है। कल […]