इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आदेश के बाद भी नहीं चली बसें, इक्का-दुक्का बसों का पहले से हो रहा संचालन


– 5 माह की टैक्स माफी पर ही दौड़ सकेंगी बसें
इन्दौर। बसों के संचालन को लेकर आदेश तो जारी हो गए, लेकिन आज इन्दौर से बसें संचालित नहीं हुई। बस ऑपरेटर 5 महीने का  टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ इक्का-दुक्का बसों का संचालन पहले से हा रहा है।
कल प्रदेश शासन के गृह विभाग ने पूरी क्षमता के साथ बसों के संचालन को अनुमति दे दी। हालांकि पहले से ही बसों के संचालन को अनुमति थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए उसमें 50 प्रतिशत सवारी ही ले जाई जा रही थी। बस ऑपरेटर अभी भी लॉकडाउन की अवधि में बसों का टैक्स माफ करने की मांग पर अड़े हुए हैं और यही कारण रहा कि आज इन्दौर से किसी भी रूट की बस नहीं चली। नवलखा बस स्टैंड से केवल यादव बस ही पहले से चल रही हैं और कुछ इंटरस्टेट बसें संचालित की जा रही है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है। टैक्स माफी को लेकर मुख्यमंत्री जब तक कोई घोषणा नहीं करेंगे तब तक बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।

Share:

Next Post

लद्दाख तक एक और सड़क बनाएगा भारत, मनाली और लेह की दूरी 3-4 घंटे होगी कम

Thu Aug 20 , 2020
नई दिल्ली । दुश्मन की निगाह से बचने के लिए भारत लद्दाख तक एक सड़क बनाने की तैयारी में है। इस मार्ग से ​लद्दाख तक सैनिकों और हथियारों की तेजी से आवाजाही हो सकेगी। अभी हाल ही में भारत ने लद्दाख बॉर्डर तक पहुंचने के लिए 17 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर एक पुराने […]