– 5 माह की टैक्स माफी पर ही दौड़ सकेंगी बसें इन्दौर। बसों के संचालन को लेकर आदेश तो जारी हो गए, लेकिन आज इन्दौर से बसें संचालित नहीं हुई। बस ऑपरेटर 5 महीने का टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ इक्का-दुक्का बसों का संचालन पहले से हा रहा है।
कल प्रदेश शासन के गृह विभाग ने पूरी क्षमता के साथ बसों के संचालन को अनुमति दे दी। हालांकि पहले से ही बसों के संचालन को अनुमति थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए उसमें 50 प्रतिशत सवारी ही ले जाई जा रही थी। बस ऑपरेटर अभी भी लॉकडाउन की अवधि में बसों का टैक्स माफ करने की मांग पर अड़े हुए हैं और यही कारण रहा कि आज इन्दौर से किसी भी रूट की बस नहीं चली। नवलखा बस स्टैंड से केवल यादव बस ही पहले से चल रही हैं और कुछ इंटरस्टेट बसें संचालित की जा रही है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है। टैक्स माफी को लेकर मुख्यमंत्री जब तक कोई घोषणा नहीं करेंगे तब तक बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली । दुश्मन की निगाह से बचने के लिए भारत लद्दाख तक एक सड़क बनाने की तैयारी में है। इस मार्ग से लद्दाख तक सैनिकों और हथियारों की तेजी से आवाजाही हो सकेगी। अभी हाल ही में भारत ने लद्दाख बॉर्डर तक पहुंचने के लिए 17 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर एक पुराने […]
आधा दर्जन पद ही हैं खाली, भीतरघातियों पर दोनों पार्टियों में कार्रवाई का दबाव इंदौर। उपचुनावों के परिणामों के बाद भाजपा को जहां आगे तीन सालों के लिए स्पष्ट बहुमत मिल गया, वहीं अब शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए घमासान शुरू हो गया है। 6 मंत्री पद ही खाली हैं और एक दर्जन […]
12 विधाओं में करेंगे पारंगत, महिला सशक्तिकरण के लिए सेंट्रल जेल में भी पहुंचा विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर खोज रही प्रताडि़त महिलाओं को इन्दौर। बलात्कार से पीडि़त (rape victim), देह व्यापार से बचाई गईं महिलाएं, एसिड अटैक पीडि़त जेल से रिहा महिलाएं, तलाकशुदा (divorced), परित्यक्तता (abandonment), विधवा (widow), दहेज प्रताडि़त (dowry harassed) या फिर नारी […]
जब इंदौर के सुपर कॉरिडोर की तुलना अमेरिका की सडक़ों से की तो मेरी हंसी उड़ाई, अब प्रवासियों ने भी उसे सही माना, उद्यमियों और निवेशकों के लिए मैं सदैव उपलब्ध – शिवराज इंदौर। उद्योगों के लिए बनाए लैंड बैंक में 2 लाख एकड़ भूमि मौजूूद है। साथ ही 25 हजार मेगावॉट से अधिक बिजली […]