जबलपुर। अवैध रूप से जैव प्रेरक के निर्माण एवं पैकिंग के मामले में कृषि विभाग (Agriculture department in terms of packing) द्वारा जय किसान बीज भंडार के प्रोप्राईटर भारत खत्री (Bharat Khatri, Proprietor of Kisan Beej Bhandar) के विरूद्ध बुधवार को माढ़ोताल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. एसके निगम के अनुसार कल मंगलवार को पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रुप से की गई आकस्मिक कार्यवाही में माढ़ोताल स्थित जय किसान बीज भंडार के गोदाम में अवैध रूप से जैव प्रेरक निर्माण एवं पैकिंग किया जाना पाया गया था। प्रकरण में कृषि विभाग की ओर से अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्रीमती रश्मि परसाई द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 तथा धारा 8 (क) एवं 19 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved