बैतूल। दानापुर से सिकंदराबाद (Danapur to Secunderabad) जाने वाली दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) की जनरल बोगी में बुधवार को सुबह अचानक आग (sudden fire) लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सीजफायर और फायर ब्रिगेड के माध्यम से बोगी में लगी आग बुझाई गई।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रेन बैतूल रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची जनरल बोगी में शॉर्ट सर्किट हो गया और विद्युत तार जलने लगे और बोगी से धुआं उठने लगा वैसे ही यात्रियों ने चेन पुलिंग की और गाड़ी को रुकवाया। जानकारी मिलते ही वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने सीजफायर से आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल दमकल की गाड़ी को भी सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आग बुझने के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। स्टेशन मास्टर पवार ने बताया कि आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved