• img-fluid

    पहले प्रेम विवाह किया, फिर पत्नी को पढ़ाया; शिक्षक बनते ही प्रिंसिपल संग फरार हुई वाइफ

  • July 10, 2023

    वैशाली: पहले प्रेम विवाह किया, फिर पत्नी को पढ़ाया लेकिन शिक्षक बनने के डेढ़ साल बाद ही प्रिंसिपल संग पत्नी फरार हो गई. जी हां! यूपी के ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या की कहानी वैशाली में भी देखने को मिली है. एक शिक्षक पत्नी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रिंसिपल के साथ फरार हो गई है जिसे वापस लाने के लिए पति दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. दरअसल यह पूरा मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव का है.

    मिली जानकारी के अनुसार महीपुरा गांव निवासी चंदन ने 13 साल पहले यानी 2010 में सरिता से प्रेम विवाह किया था जिसके बाद उसने सरिता को आगे बढ़ने का मौका दिया उसे पढ़ने की पूरी छूट दी. लेकिन, जब वह फरवरी 2022 में सरकारी शिक्षक बन गई तो लगभग डेढ़ साल बाद पत्नी विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ ही फरार हो गई. इस मामले में पीड़ित पति ने जंदाहा थाना में 7 जुलाई को पत्नी और विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल कुमार पर केस दर्ज कराते हुए पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है.


    पति चंदन ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल में सरिता से मुलाकात हुई थी जिसके बाद दोनो में प्रेम हो गया और फिर 13 साल पहले दोनो ने शादी कर ली।उस समय सरिता 10 वीं पास की थी लेकिन पत्नी की हर ख्वाहिश को पूरा करने वाले चंदन ने पत्नी को आगे पढ़ने और कामयाब बनने में हर सम्भव मदद भी की. दोनों का एक 12 वर्षीय बेटी और 7 साल का बेटा भी है. चंदन ने बताया कि 2017 में सरिता ने टीईटी परीक्षा पास की और 25 फरवरी 2022 में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनफर जोड़पुर में बतौर शिक्षक नियुक्त हुई थी.

    पति ने बताया कि इसी बीच हलई ओपी क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल कुमार से सरिता की नजदीकियां बढ़ गई और दोनो का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. सरिता के बेटे ने बताया कि मम्मी गंदी है वह पापा के साथ ही रहना चाहता है. इधर पुलिस ने बताया कि मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल पर सरिता को बहला फुसलाकर भगाने का केस दर्ज हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.

    Share:

    File Manager ऐप चीन को भेज रहा है आपका निजी डेटा, लाखों लोग फोन से जल्दी करें डिलीट

    Mon Jul 10 , 2023
    डेस्क: साइबर अपराधी हैकिंग के नए-नए तरीके ट्राय करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ये जालसाज सुरक्षा जांच से बचने और एंड्रॉयड फोन में अपने ऐप्स घुसाने के लिए तमाम कोशिश करते हैं, और कामयाब भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. Google Play Store पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved