खेल

पहला टेस्ट- तीसरा दिनः पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 पर खो दिये आठ विकेट, 244 रन की बढ़त

मैनचेस्टर। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 137 रन पर 8 विकेट खो दिये। इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 219 रन ही बना पाई, जबकि पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। इस लिहाज से दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 244 रन की बढ़त ले ली है।

पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। चौथा विकेट 62 रन पर गिरा। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया। जो रूट भी 14 रन बनाकर यासिर शाह की बोल पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए।

इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप ने सबसे ज्यादा 62 और जोस बटलर ने 38 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इनके अलावा शादाब खान और मोहम्मद अब्बास को 2-2 विकेट मिले। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 6 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। पहली पारी में शतक लगाने वाले शान मसूद बगैर खाता नहीं खोल सके और स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद आबिद अली भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डॉम बेस की बॉल पर क्रिस वोक्स ने उनका कैच लिया। असद शफीक ने 29 और मोहम्मद रिजवान ने 27 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता डॉम बेस को मिली। क्रिस वोक्स ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (18) और बाबर आजम (5) को आउट किया। यासिर शाह 12 और मोहम्मद अब्बास बगैर खाता खोले नाबाद हैं।

Share:

Next Post

अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए केंद्र बड़े रिफार्म की तैयारी में, जल्द होगा ऐलान

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली। देश की आर्थिक तरक्की के लिए सरकार बड़े रिफॉर्म की तैयारी में है। आर्थिक विकास का जो रोडमैप सरकार ने तैयार किया है, उसमें निजीकरण की रफ्तार तेज होगी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण समूह के लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। […]