
डेस्क: समुद्र की दुनिया बेहद दिलचस्प और रहस्य्मयी है. इसके अथाह पानी के नीचे उतने ही गहरे राज छिपे हुए हैं. जितना हम समुद्री दुनिया के बारे में जानते हैं, रहस्य उससे भी ज्यादा गहरे हैं. अचानक ऐसे राज हमारे सामने आ जाते हैं कि देखने के बाद भी कई लोग यकीन नहीं कर पाते. लंबे समय से जलपरियों के किस्से आपने सुने होंगे. बचपन में जलपरियों की कई कहानियां आपने सुनी होगी. ज्यादातर लोग इन्हें सिर्फ काल्पनिक किरदार समझते हैं. लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिनका मानना है कि जलपरी होती है. इसके कई बार सबूत भी देखने को मिलते हैं.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें जलपरी के कैद होने का दावा किया गया. समुद्र के पानी में नीले और हरे रंग की इंसानी परछाई कैद की गई. इसे देखने के बाद एलियन मरमेड की बात कई लोगों को याद आ गई. समुद्र की गहराई में इंसानी परछाई का दिखना बेहद रोमांचक अनुभव था. लेकिन जिन लोगों ने इसे कैद किया, उनके मुताबिक़, ये डरावना था. वीडियो को Puerto Rico के Aguadilla शहर में कैद किया गया.
मछुआरों के मुताबिक़, ऐसा लग रहा था जैसे पानी के अंदर कोई परछाई चल रही है. एक मछुआरे की नजर सबसे पहले इसपर पड़ी थी. जैसे ही उसने परछाई को देखा, चिल्लाकर कहा कि नाव के नीचे कुछ है. इसका वीडियो जब शेयर किया गया, तो ज्यादातर लोग हैरान हो गए. एक शख्स ने लिखा कि ये किसी जलपरी या एलियन सा नजर आ रहा है जो पानी में नीला रंग छोड़ रहा है. वहीं एक ने लिखा कि ये तो इंसान की तरह नजर आ रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे ग्लोइंग डॉलफिन बताया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved