img-fluid

MP की पांच कलाओं को मिला GI टैग, इन उत्पादों के कारीगरों को रोजगार के मिलेंगे नए मौके

December 04, 2025

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अपनी कला संस्कृति के लिए देश मे अलग पहचान रखता है। यही वजह है कि प्रदेश की पांच कलाओं को जीआई (GI) टैग मिला है। इन कलाओं में ग्वालियर की पेपर मेशी और स्टोन क्राफ्ट भी शामिल है। ग्वालियर में पेपर मेशी और स्टोन क्राफ्ट कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार काम किया जा रहा है। GI टैग मिलने से इन उत्पादों के कारीगरों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे।

दरअसल, ग्वालियर का स्टोन क्राफ्ट और पेपर मेशी कला बहुत ही खास है। काफी सालों से इसे GI टैग दिलाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी कड़ी में बीती साल इस टैग को हासिल करने आवेदन किया गया, जिसके बाद सभी जांच और दावे की प्रक्रिया से गुजरने के बाद आखिरकार इन्हें GI टैग मिला है। इसके बाद अब ग्वालियर के स्टोन क्राफ्ट और पेपर मेशी उत्पादों को अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान और स्थान दिलाने का मौका मिलेगा।


इस क्षेत्र में काम करने वाले शिल्पियों कलाकारों को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे। जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग मिलने से ग्वालियर की शिल्प कलाएं और अधिक विकसित होगी। ग्वालियर में पेपर मेशी और स्टोन क्राफ्ट कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश में ग्वालियर के स्टोन क्राफ्ट और पेपर मेशी के साथ बैतूल के भरेवा मेटल क्राफ्ट, छतरपुर के फर्नीचर, खजुराहो के स्टोन क्राफ्ट को भी GI टैग मिला है। इस लिहाज से कला संस्कृति से समृद्ध मध्य प्रदेश को एक और नई ऊंची उड़ान भरने का मौका मिला है।

Share:

  • भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं और व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Thu Dec 4 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) देश की समुद्री सीमाओं और व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए (To protect the country’s Maritime Borders and Commercial Interests) दृढ़ संकल्पित है (Is Determined) । प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना दिवस पर सभी भारतीय नौसेनाकर्मियों को बधाई दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved