बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्‍य प्रदेश के पांच जिलों में आज से ढील, इन सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध

भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में अनलॉक(Unlock) की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के पांच जिले सोमवार से धीरे-धीरे अनलॉक(Unlock) होंगे. कम कोरोना संक्रमण (Corona Infection) वाले जिले झाबुआ(Jhabua), अलीराजपुर (Alirajpur), खंडवा(Khandwa), बुरहानपुर(Burhanpur) और भिंड (Bhind)में कोरोना कर्फ़्यू (Corona curfew) में आज से ढील दी जा रही है। यह फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया है. 24 से 31 मई तक के लिए आदेश जारी किए हैं. इन ज़िलों के अनुभवों के आधार पर एक जून से बाकी ज़िलों में प्रतिबंध कम करने या हटाने की रणनीति बनेगी.
रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. शनिवार और रविवार को जिला में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. सार्वजनिक धार्मिक राजनीतिक सामाजिक समारोह प्रतिबंधित रहेंगे. शादी वैवाहिक समारोह मृत्यु भोज सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा-स्थल बंद रहेंगे. जिम कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे. होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला में सार्वजनिक रूप से होने वाले समारोह प्रतिबंधित रहेंगे.



माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर बाकी इलाकों में प्रतिबंध से ढील मिलेगी. फल-सब्जी, दूध-किराना की आपूर्ति होम डिलीवरी से हो सकेगी.अस्पताल-दवा, दुकान खुल सकेंगी. कृषि संबंधी सेवाओं को भी छूट दी गई है.
आटा-चक्की मोबाइल रिपेयरिंग, ऑप्टिकल स्टोर, ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक शॉप की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी. कॉलोनी में और मोहल्लों में दुकानें खोलने की अनुमति होगी. ई-कॉमर्स से संबंधित सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी.निर्माण कार्य हो सकेंगे. सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों की शत-प्रतिशत और कर्मचारियों की 25 फीसदी उपस्थिति होगी.

Share:

Next Post

निचले स्तर पर सोने को मिला सपोर्ट, निवेश से पहले यहां जाने विशेषज्ञों की राय

Mon May 24 , 2021
  मुंबई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे.  बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में 5 महीने के निचले स्तर से रिकवरी और मजबूत अमेरिकी फ्लैश मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों (US Flash Manufacturing Data) की वजह से सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. शुक्रवार […]