अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए पांच लोगों को चीन आज भारत को सौंप देगा. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा था कि चीन शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत सरकार को सौंप देगा. ये युवक इस महीने की शुरुआत में भूलवश चीनी सीमा में प्रवेश कर गए थे. पांचों युवक 2 सितंबर से लापता थे. बाद में पता चला कि वे गलती से चीनी सीमा में प्रवेश कर गए हैं.
रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, “चीन के पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल के पांचों युवकों को भारत के हवाले कर दिया जाएगा. युवकों को कल (शनिवार 12 सितंबर) को कभी भी तय स्थान पर भारत को सौंपा जा सकता है.”
इससे पहले 8 सितंबर को किरण रिजिजू ने ट्वीट करके कहा कि ‘चीन के पीएलए ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. उन्होंने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक उनकी तरफ मिल गए हैं. उन लोगों को हमारे अधिकार को सौंपने के अन्य तरीकों पर काम किया जा रहा है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved