img-fluid

अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच नौजवान आज लौटेंगे स्वदेश, 10 दिन बाद आज भारत को सौंपेगा चीन

September 12, 2020

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता हुए पांच लोगों को चीन आज भारत को सौंप देगा. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा था कि चीन शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत सरकार को सौंप देगा. ये युवक इस महीने की शुरुआत में भूलवश चीनी सीमा में प्रवेश कर गए थे. पांचों युवक 2 सितंबर से लापता थे. बाद में पता चला कि वे गलती से चीनी सीमा में प्रवेश कर गए हैं.

रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, “चीन के पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल के पांचों युवकों को भारत के हवाले कर दिया जाएगा. युवकों को कल (शनिवार 12 सितंबर) को कभी भी तय स्थान पर भारत को सौंपा जा सकता है.”

इससे पहले 8 सितंबर को किरण रिजिजू ने ट्वीट करके कहा कि ‘चीन के पीएलए ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. उन्होंने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवक उनकी तरफ मिल गए हैं. उन लोगों को हमारे अधिकार को सौंपने के अन्य तरीकों पर काम किया जा रहा है.’

Share:

  • बेल्ट एंड रोड के जरिए सैन्य इस्तेमाल का नेटवर्क बना रहा चीन, ड्रैगन के ख़तरनाक इरादों का खुलासा

    Sat Sep 12 , 2020
    अमेरिकी थिंक टैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपनी अंतरमहाद्वीपीय बुनियादी ढांचे की रणनीति में बेल्ट एन्ड रोड इनीशिएटिव की कुछ परियोजनाओं को संभावित रूप से हथियारों से लैस कर सकता है. इसके पीछे की वज़ह इन परियोजनाओं की वाणिज्यिक और सैन्य उपयोग के लिए दोहरी क्षमता है. साउथ चाइना मॉर्निंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved