खेल

फुटबॉल: Sunil Chhetri ने तोड़ा Lioness Messi का रेकॉर्ड, सर्वाधिक गोल के मामले में अब सिर्फ रोनाल्डो से पीछे

दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान(Indian football team captain) सुनील छेत्री(Sunil Chhetri) के दो गोलों की मदद से यहां 2022 फुटबॉल विश्व कप (2022 football world cup) और 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स (2023 Asian Cup Qualifiers) के ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया(Beat Bangladesh 2-0 in Group E second round match)। इस जीत के साथ ही सुनील छेत्री(Sunil Chhetri) ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेस मेसी (Argentine legend footballer Lioness Messi) को भी पछाड़ दिया।
सुनील छेत्री ने 79वें मिनट में गोलकर टीम का खाता खोलने के बाद आखिरी क्षणों (90+2 मिनट) में एक और गोलकर ग्रुप ई के इस मैच में टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इसी के साथ 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गोल की संख्या 74 कर ली है। इंटरनेशनल फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए।



साथ ही छेत्री सर्वाधिक गोल मारने वालों की सूची में सर्वकालिक सूची में 11वें पायदान पर पहुंच गए। उनसे आगे 10वें नंबर पर तीन खिलाड़ी हैं। हंगरी के सेंडर कोक्सिस, जापान कुनिशिगे कामटो और कुवैत के बशर अब्दुल्लाह के 75-75 गोल हैं। सुनील से ठीक पीछे चल रहे यूएई के अली ने बीते हफ्ते मलयेशिया के खिलाफ अपना 73 वां गोल दागा जबकि मेसी ने चिली के विरुद्ध 72वां गोल किया था।
भारत को इससे पहले तीन जून को एशिया चैंपियन कतर के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने इस मैच में बांग्लादेश को शिकस्त देकर जोरदार तरीके से वापसी की। भारत को अब 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। बांग्लादेश ने अंतिम मिनट तक बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। उल्लेखनीय है कि भारत 2022 विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।

Share:

Next Post

सागर मर्डर केस में नया खुलासा, गवाहों को Sushil Kumar से जान का खतरा

Tue Jun 8 , 2021
नई दिल्ली । सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. पुलिस ने 4 पीड़ितों/गवाहों को सुशील और उसके साथियों से खतरा बताया और इन लोगों के लिए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. सुशील के […]