देश

शादी के पांच माह तक पास नहीं आने देती थी दुल्हन, पति को हुआ शक, राज खुला तो होश उड़ गए


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 28 अक्टूबर को एक युवक की शादी (wedding) बड़ी धूमधाम से हुई थी। वह सहारनपुर (Saharanpur) निवासी युवती को जीवनसाथी बनाकर घर लाया था। शादी के पांच महीने बीत जाने के बाद भी युवती ने जब दूल्हे (groom) को पास नहीं आने दिया तो उसे कुछ शक हुआ और इसके बाद जो हुआ उससे हर किसी के होश उड़ गए।

मेडिकल चेकअप कराया तो हुआ खुलासा
जब दुल्हन लगातार बहाना बनाकर युवक को अपने पास आने से रोकती रही तो परिवार वालों को शक हुआ। इसके बाद परिवार दुल्हन को लेकर डॉक्टर के पास गया और मेडिकल जांच (medical checkup) कराई। मेडिकल जांच में पता चला कि दुल्हन किन्नर है और जैसे ही यह बात परिवार को पता चली तो उनके होश उड़ गए। जो परिवार कल तक अपनी पढ़ी लिखी बहू को लेकर फूला नहीं समाता था आज उसकी खुशियां चंद मिनटों में काफूर हो गईं।

मायके वालों पर लगाया धोखा देने का आरोप
इसके बाद युवक के परिजनों ने दुल्हन (bride) के मायके वालों पर धोखे से किन्नर से शादी करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया और युवती को घर में रखने से इंकार कर दिया। दुल्हन ने पुलिस (police) को फोन कर बताया कि उसे बंधक बनाया गया है जिसके बाद पुलिस दुल्हन और परिवार वालों को थाने ले आई जहां खूब हंगामा हुआ और मेडिकल जांच के दस्तावेज दिखाकर ससुराल वालों ने दुल्हन के मेडिकल दस्तावेज दिखाकर सुसराल में रखने से मना कर दिया। बाद में दुल्हन को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Share:

Next Post

पंजाब के आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू, आज से राज्य 12वीं तक के स्कूल बंद

Sat Mar 13 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं राज्य में आज से प्री-नर्सरी से 12वीं (Pre-nursery to 12th) तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। खराब हालात को देखते हुए प्रशासन ने लुधियाना और पटियाला के बाद अब मोहाली और […]