img-fluid

आर्थिक संकट में फंसे श्रीलंका के दौरे पर चीन के विदेश मंत्री, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

January 09, 2022

कोलंबो। चीन के कर्ज के दुष्चक्र में फंसे श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार महीने भर के आयात के लिए भी पर्याप्त नहीं है। 27 दिसंबर को यह 1.58 अरब डॉलर रह गया था। इस मुसीबत से निपटने के लिए श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने शनिवार को एक तरफ 6.69 टन के स्वर्ण भंडार में से 3.6 टन को बेचने का फैसला किया है।

श्रीलंका के सामने बने मुश्किल हालात के बीच चीन के विदेश मंत्री का दो दिन के दौरे पहुंचना कई भू-राजनैतिक संभावनाओं को जन्म देता है। खासतौर पर जब चीन के कुख्यात विस्तारवादी रवैये के चलते श्रीलंका पहले ही कई संपत्तियां चीन को गिरवी रख चुका है।


श्रीलंका की सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचें। उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 65वीं वर्षगांठ से जुड़ा है। इस दौरान दोनो देशों के शीर्ष नेतृत्व में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने बताया कि मालदीव से होते हुए श्रीलंका पहुंच रहे वांग श्रीलंका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और विदेश मंत्री जीएल पेइरिस से मुलाकात करेंगे।

Share:

  • विधान सभा चुनाव में अब कोरोना संक्रमित लोग भी कर सकेंगे मतदान, EC ने बनाई योजानाएं

    Sun Jan 9 , 2022
    नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों (assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। शनिवार को चुनाव आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), मणिपुर (Manipur), गोवा और पंजाब (Goa and Punjab) में होने वाले विधान सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है। ऐसे में कोरोना संक्रमित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved