भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में 15 लाख की ड्रग के साथ पकड़ाया पूर्व महामंत्री किसान कांग्रेस नेता

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में थार जीप में 15 लाख की एमडी ड्रग के साथ कांग्रेस नेता (congress leader) को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान पूर्व महामंत्री किसान कांग्रेस नेता हमीद खान (Former General Secretary Kisan Congress leader Hameed Khan) के रूप में हुई। आरोपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसके बाद बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि थाना अयोध्या नगर के अंतर्गत बुधवार दोपहर में सूचना के बाद ग्राम अरेड़ी पुलिस के पास लाल रंग की जीप को रोका। थार जीप चालक 57 वर्षीय हामिद खान निवासी कोकता थाना बिलखिरिया से पूछताछ की। उसकी तलाशी लेने पर हामिद के पास 15 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग मिला। जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी रह चुका है। उसके पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गए। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। सारंग ने कहा कि यह कांग्रेस का मूल चरित्र हैं, जो दिग्विजय सुचिता की बातें करते हैं। इस मामले से उनका चरित्र भी सामने आ गया हैं। कांग्रेस के नेता का इस तरह से पकड़ा जाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मूल व्यवहार को प्रदर्शित करता है।

Share:

Next Post

जया बच्चन के मायके वालों को मिला भोपाल नगर निगम का नोटिस

Sat Dec 24 , 2022
भोपाल: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भोपाल स्थित ससुराल का घर भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) का बकायादार है. भोपाल नगर निगम ने बकायादा इसके लिए जया बच्चन के मायके वालों (Jaya Bachchan’s parents) को बकाया जमा करने के लिए नोटिस दिया है. हालांकि कहा जा रहा है कि जया के मायके में […]