भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पूर्व मंत्री ने मंत्री एवं प्रमुख सचिव से की शिकायत

  • तहसीलदार ने पटवारी को बंधक बनाकर तैयार कराई गलत रिपोर्ट

भोपाल। काग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने आरोप लगाए हैं कि रौन के तहसीलदार महेश कुमार एवं राजस्व निरीक्षक अशोक टेंगवार ने बौनापुरा के पटवारी दलगंजन सिंह चौहाने से गलत रिपोर्ट पर बंधक बनाकर बलपूर्वक हस्ताक्षर कराए हैं। रिपोर्ट गांव में सड़क के विवाद से जुड़ी हैं। इस संंबंध में डॉ सिंह ने राजस्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह राजपूत एवं प्रमुख सचिव राजस्व को शिकायत पत्र भी भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि तहसीदार ने पटवारी की पुरानी रिपोर्ट फाड़कर पहले से तैयार गलत रिपेार्ट पर साइन कराए हैं।

Share:

Next Post

खुद लॉटरी बेचने वाली की लगी लॉटरी,जीता करोडो का इनाम

Fri Jan 22 , 2021
कोल्लम। सच ही कहते है लोग की जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही आश्चर्यचकित मामला केरल के एक व्यक्ति के साथ हो गया . वो है 46 साल एक व्यक्ति जो कि रातों रात करोड़पति बन गया। दरअसल, शराफुद्दीन ए नाम के एक शख्स की कुछ लॉटरी टिकट […]