
डेस्क: सोशल मीडिया पर गुरुवार (27 नवंबर 2025) की सुबह अचानक यह चर्चा फैल गई कि पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तबीयत बिगड़ गई है. कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि वह आखिर हैं कहां. Imran Khan Health Update और Where is Imran Khan जैसे हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड होते रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता, सरकार और PTI दोनों की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया और इन अफवाहों का बाजार ठंडा पड़ने लगा.
प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि इमरान खान की सेहत को लेकर जो बातें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं, उनका हकीकत से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान की रोज मेडिकल जांच होती है और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है. राणा सनाउल्लाह ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इमरान खान को किसी दूसरी जेल में भेजने की बात पूरी तरह झूठ है और वह अडियाला जेल में ही मौजूद हैं.
इमरान खान की पार्टी PTI के वरिष्ठ नेता अली ज़फ़र ने भी कहा कि सोशल मीडिया पर फैली खबरों का कोई आधार नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि परिवार और वकीलों की मुलाक़ात न होने से संदेह पैदा हो रहा है. अली ज़फ़र ने सरकार से गुजारिश की कि यदि परिवार को एक बार मिलने दिया जाए तो पूरा मामला साफ हो जाएगा और गलतफहमियां खत्म हो जाएंगी. PTI ने इस मुद्दे पर सीनेट में भी आपत्ति दर्ज कराई है.
पार्टी से जुड़े स्रोतों का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों से परिवार को इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है. वकीलों को भी जेल प्रशासन ने दूर रखा हुआ है. इतने लंबे समय तक किसी भी तरह की मुलाक़ात न होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में डर बैठ गया है और कई दिनों से अडियाला जेल के बाहर लोग विरोध जताते दिख रहे हैं.
जापान के Nikkei, BBC और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने इमरान खान की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्टें प्रकाशित कीं. इन विदेशी कवरेज के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की तीव्रता और बढ़ गई. हालांकि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने अब तक कोई प्रत्यक्ष बयान जारी नहीं किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved