img-fluid

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

November 15, 2025

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) आर.के. सिंह (RK Singh) पर बीजेपी (BJP) ने कड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित ( expelled) कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीजेपी ने यह कदम उठाया है. पार्टी ने आरके सिंह के हालिया बयानों और आचरण को अनुशासनहीनता माना, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह से नेता बने आर.के. सिंह अपने हालिया बयानों से बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे थे. उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे पार्टी की स्थिति असहज हो गई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है, और अंततः पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.


आर.के. सिंह लगातार बीजेपी नेतृत्व से दूरी बनाते हुए नजर आए और उन्होंने पार्टी नेताओं के खिलाफ प्रशांत किशोर के बयानों का खुलकर समर्थन किया. चुनाव अभियान के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री और पार्टी की सभाओं से दूरी बनाए रखी, जिससे बीजेपी नेतृत्व की चिंताएं बढ़ गई थीं. पार्टी का मानना था कि चुनाव के बीच कोई कठोर कार्रवाई करने पर विपक्ष इसे बड़े मुद्दे के रूप में भुना सकता है, लेकिन अंततः हालात ऐसे बने कि बीजेपी को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाना पड़ा.

Share:

  • 'क्राइम ब्रांच पर भरोसा नहीं', AAP गोवा प्रमुख पालेकर ने मामले की न्यायिक जांच की मांग

    Sat Nov 15 , 2025
    पणजी। गोवा (Goa) में कथित कैश-फॉर-जॉब्स घोटाला (Cash-for-Jobs Scam) एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपी पूजा नाईक (Accused Pooja Naik) के नए आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि उन्हें क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की जांच पर भरोसा नहीं है और मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। गोवा आप प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved