img-fluid

नक्सलियों से निपटने केंद्र से मांगी चार अतिरिक्त बटालियन

June 14, 2022

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री शाह को मध्यप्रदेश के तीन जिलों बालाघाट, मण्डला और डिण्डोरी में हॉकफोर्स के नक्सल विरोधी अभियानों में प्राप्त सफलताओं से अवगत कराया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के नक्सल विरोधी अभियान को अधिक गति प्रदान करने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की चार अतिरिक्त बटालियन की मांग की है। बालाघाट और मण्डला जिलों के थानों और पुलिस चौकियों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य की सहकारिता नीति और नक्सल विरोधी अभियानों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। चौहान ने बताया कि प्रदेश में नीति एवं योजना आयोग, सहकारिता एवं अन्य विशेषज्ञों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद सहकारिता नीति तैयार की गई है। नीति के जरिये अलग-अलग क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से नवीन क्षेत्रों में रोजगार सृजन, लोगों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें संगठित करने का प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रभावशील स्थानीय निकायों के चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही इस नीति को विधिवत लागू किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने शाह को भोपाल में आयोजित होने वाले सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने और राज्य की सहकारिता नीति जारी करने का अनुरोध किया।

Share:

  • सूरमा के बतोले

    Tue Jun 14 , 2022
    भायान भोत लंबा अरसा हो गिया झां पे अपन्ने सहाफियों (पत्रकारों) की खेर खबर ही नई ली। तो चलो साब अपने पत्रिका की तरफ एक चक्कर मारी याएं। खबर मिली हेगी के पत्रिका के टॉप मैनेजमेंट ने अपने तमाम एडिशनो में संपादक लेवल के बंदों के लपक तबादले करे हैंगें। गोया के केसरगढ़ के एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved