नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए से हटकर अलग चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एनडीए में रहने को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। यही वजह है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का एनडीए गठबंधन से बाहर जाना तय हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग को एनडीए में नहीं रखने पर अड़ गए हैं। भाजपा-जदयू और लोजपा-भाजपा के बीच कई बार हुई मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
बजट सत्र से पहले शनिवार को बुलाई गई एनडीए की बैठक में भले ही चिराग पासवान ना आ पाए हों, लेकिन उन्हें आमंत्रण भेजे जाने को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। हालांकि लोजपा के मुताबिक स्वास्थ्य कारणों की वजह से चिराग एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
चिराग पासवान को बैठक में बुलाए जाने पर बिहार एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम ) ने कड़ा ऐतराज जताया है। मांझी की पार्टी ने कहा कि जिस तरह चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए की पीठ में छूरा घोंपा था उसके बाद उनके लिए यहां कुछ नहीं बचा है। ऐसे में जिस तरह से एनडीए के अन्दर चिराग की लोजपा के लिए विरोध के स्वर उठ रहे हैं वो आने वाले दिनों में चिराग के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और कई जगहों पर उनके उम्मीदवारों की वजह से एनडीए की हार हुई। चुनाव केदौरान वह लगातार नीतीश सरकार पर तीखे हमले करते रहे। इसके बाद से ही तय हो गया था कि चिराग के लिए अब शायद एनडीए के दरवाजे ही बंद हो जाएं। जेडीयू ने तो साफ कह दिया है कि अब चिराग एनडीए में नहीं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved