भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 219 नये मामले, 02 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 219 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 54 हजार 886 और मृतकों की संख्या 3807 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-34, भोपाल-82 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 19 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 18,655 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 219 पॉजिटिव और 18,436 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 41 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 1.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,54,667 से बढ़कर 2,54,886 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 57,433, भोपाल-42,481, ग्वालियर 16,400, जबलपुर 16,242, खरगौन 5405, सागर 5381, उज्जैन 4943, रतलाम-4690, रीवा-4100, धार-4099, होशंगाबाद 3835, शिवपुरी-3637, विदिशा-3596, बैतूल-3578. नरसिंहपुर 3506, सतना-3467, मुरैना 3231, बालाघाट-3168, नीमच 3028, शहडोल 2983, देवास-2948, बड़वानी 2906, छिंदवाड़ा 2843, मंदसौर 2826, सीहोर-2793, दमोह-2760, झाबुआ 2506, रायसेन-2466, राजगढ़-2422, खंडवा 2339, कटनी 2253, हरदा-2132, छतरपुर-2102, अनूपपुर 2092, सीधी 2007, सिंगरौली 1909, दतिया 1899, शाजापुर 1792, सिवनी 1575, गुना-1550, भिण्ड-1503, श्योपुर 1484, उमरिया-1305, टीकमगढ़ 1305, अलीराजपुर 1295, मंडला-1219, अशोकनगर-1134, पन्ना 1117, डिंडौरी 992, बुरहानपुर 872, निवाड़ी 680 और आगरमालवा 657 मरीज शामिल हैं।



राज्य में आज कोरोना से 02 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल और अनूपपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3805 से बढ़कर 3807 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 924, भोपाल 610, ग्वालियर-225, जबलपुर-251, खरगौन-106, सागर-149, उज्जैन 104, रतलाम-80, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-74, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-30, छिंदवाड़ा-46, सीहोर-48, दमोह-87, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-66, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-35, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-15, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-15, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,48,319 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 283 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 2,760 हैं।

मप्र में अब तक 2 लाख 98 हजार 761 हितग्राहियों का हो चुका है टीकाकरण
मप्र में कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। शनिवार को वैक्सीनेशन का नौवां दिन था और आज 1135 केन्द्रों पर 52,195 हितग्राहियों को टीके लगाए गए। इस प्रकार अब तक कुल दो लाख 98 हजार 761 हितग्राहियों का टीकाकरण हो चुका है।

Share:

Next Post

शशि थरूर के खिलाफ केस दर्ज होने को कांग्रेस ने बताया साजिश

Sun Jan 31 , 2021
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कई पत्रकारों पर दिल्ली के आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सभी पर गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड से जुड़ी गलत जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है। इस मामले में कांग्रेस नेता […]