
नई दिल्ली । फ्रांस (France) के फेमस साइक्लिस्ट और टिकटॉक स्टार ऑरेलियन फोंटेनॉय (Aurélien Fontenoy) ने अपनी साइकिल (Bicycle) से एफिल टॉवर (Eiffel Tower) चढ़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना दिया है। उन्होंने महज 12 मिनट में दूसरी मंजिल पर सबसे तेज चढ़ने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि उन्हें चढ़ाई के दौरान पैर जमीन पर ना रखने की चुनौती मिली थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एफिल टॉवर के संचालक सोसाइटी डी’एक्सप्लॉइटेशन डे ला टूर एफिल ने शुक्रवार को घोषणा की है कि फोंटेनॉय ने पेरिस में स्थित एफिल टॉवर की 686 सीढ़ियां सिर्फ 12 मिनट 30 सेकंड में चढ़ीं। उन्होंने 2 दशक से भी पहले बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को लगभग सात मिनट से पीछे छोड़ दिया।
35 वर्षीय साइक्लिस्ट ने कीर्तिमान स्थापित करने के बाद कहा कि उन्होंने कई महीनों तक इसकी तैयारी की थी। फोंटेनॉय ने कहा कि उन्होंने कड़े जिम सेशन और रस्सी कूदने की ट्रेनिंग पर भरोसा किया। हालांकि रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में उन्हें कई साल लग गए।
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं (फिनिश लाइन पर) पहुंचा, तो मैं पूरी तरह से टूट गया क्योंकि मेरे पास सिर्फ 12 मिनट का समय था और मैंने इस 12 मिनट में अपना सबकुछ दे दिया। पर मैं बहुत खुश था।” फोंटेनॉय ने आगे बताया कि अब उनकी योजना सबसे बड़े टावरों पर चढ़ने की है। उन्होंने बताया, “आखिरी लक्ष्य दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा पर चढ़ना होगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved