विदेश

फ्रांस ने ठोका गूगल-फेसबुक पर 1768 करोड़ का जुर्माना, जानें क्या है वजह

पेरिस। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों, गूगल और फेसबुक पर फ्रांस ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी (कुकी ट्रेकिंग) के मामले में 1,768 करोड़ रुपये (21 करोड़ यूरो) का जुर्माना ठोका है।

देश के निजता नियामक सीएनआईएल का कहना है, फेसबुक, गूगल व यूट्यूब अपनी वेबसाइटों पर यूजर्स को कुकीज स्वीकारने जितनी आसानी से उन्हें खारिज करने की इजाजत नहीं देतीं। इसके चलते लोगों को इनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सुविधा के लिए मजबूरन कुकी की हामी देनी पड़ती है, जिसके बाद उनकी ट्रेकिंग होती है।

सीएनआईएल के मुताबिक, इस कुकी उल्लंघन को लेकर गूगल पर 1,263 करोड़ और फेसबुक पर 505 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। नियामक का कहना है, अगर कंपनियां उसके आदेश का तीन महीने के भीतर पालन नहीं करती हैं तो उन्हें प्रतिदिन एक लाख यूरो के रूप में अतिरिक्त जुर्माना चुकाना पड़ेगा।

Share:

Next Post

अधूरे विकास पर साईं विहार कॉलोनी को किया सील

Fri Jan 7 , 2022
इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र की एक कॉलोनी को सील किया है। कॉलोनाइजर (colonizer) द्वारा डेवलपमेंट तो आधा अधूरा किया ही गया है, वहीं लाखों का डायवर्सन शुल्क भी बकाया है। यह कालोनी सांवेर क्षेत्र की बड़ोदिया एमा (Barodia Ema of Sanwer area) गांव में साईं विहार कॉलोनी है। इस […]