मनोरंजन

सोनू सूद के नाम पर शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा, लोगों का दिल जीत रहा ये शख्स

लॉकडान में जिस तरह अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने समाज सेवा का उदाहरण पेश किया जो वह आज भी निरंतर जारी है। हाल ही उनके नाम की एक फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। जिस पर सोनू सूद कहा कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं। शिवा को धन्यवाद. मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें.’



कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों की मदद कर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लोगों ने भी उनके काम की जमकर सराहना की. यहां तक कि कइयों ने उनसे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद भी की. ऐसे ही एक नेकदिल व्यक्ति ने सोनू सूद से प्रेरित होकर ‘सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की है. शख्स का नाम शिवा है और वह एक तैराक हैं।  शिवा के अनुसार उन्होंने हुसैन सागर झील में डूब कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सौ से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई है. उनके इस निस्वार्थ कार्य को देखते हुए लोगों ने उन्हें दान देना शुरू कर दिया. शिवा ने एक एम्बुलेंस खरीदी है और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है।  शिवा ने कहा, ‘लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को दान दिया. लेकिन मैंने उस राशि का इस्तेमाल एम्बुलेंस खरीदने के लिए किया. सोनू सूद के अच्छे काम से प्रेरित होकर मैंने एम्बुलेंस का नामकरण उनके नाम पर किया।

गौर करने वाली बात यह है कि इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन खुद सोनू सूद ने किया और शिवा के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हू। शिवा को धन्यवाद. मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें।

Share:

Next Post

Toilet में बैठकर भूल से भी न चलाएं Phone, वरना हो जाएगी जानलेवा बीमारी

Wed Jan 20 , 2021
नई दिल्ली । मोबाइल (Mobile) हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी लगती है और एक मिनट भी उससे दूर होते ही शरीर में बेचैनी सी होने लगती है. यहां तक कि ज्यादातर लोग टॉयलेट (Phone In Toilet) में भी मोबाइल साथ लेकर जाते हैं ताकि उनका […]