img-fluid

Facebook पर दोस्ती, युवती से मिलने कमरे में पहुंचा किसान, बन गई Porn Videos

October 15, 2021

  • वायरल करने की धमकी देकर मांगे बीस लाख रुपए

भोपाल। एक कि सान की दोस्ती फेसबुक (Facebook) के माध्यम से युवती से हुई। लड़की ने उसे मिलने निशातपुरा स्थित एक कमरे पर बुला लिया। यहां जालसाज युवती का एक दोस्त पहले ही छुपा हुआ था। जिसने गुपचुप तरीके से किसान और युवती की अश्लील वीडियो (Porn Video) बना ली। बाद में लड़का और लड़की ने किसान से ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) शुरु कर दी। उससे बीस लाख रुपए देने की मांग की गई। रकम नहीं मिलने के एवज में वीडियो को वायरल (Virul) करने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने में कर दी। पुलिस ने इस मामले में युवती और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई महेंद्र सिंह चौहान
(TI Mahendra Singh Chauhan) के मुताबिक संजीव नगर में रहने वाले 30 वर्षीय राजकुमार मीणा (Rajkumar Meena) खेती-किसानी करते हैं। करीब बीस दिन पहले उनकी पूजा पटेल (Pooja Patel) नामक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।


बाद में दोनों के बीच फ ोन पर बातचीत होने लगी। कल दोपहर युवती ने उसे मिलने के लिए करोंद चौराहे पर बुलाया तो किसान उससे मिलने के लिए पहुंच गया। इसके बाद युवती उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित एक मकान में ले गई। जहां युवती के दोस्त मनीष ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती और उसका दोस्त वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर बीस लाख रुपए की मांग करने लगा। किसी तरह से किसान उनके चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए दोनों आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नटेरन के रहने वाले हैं, और पूजा का असली नाम दिव्या हैं। इतना ही नहीं दोनों बेडिय़ा जाति की हैं। पुलिस आज दोपहर तक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

  • Cyber C​crimes संबंधी तकनीकी समस्या के समाधान में Police की मदद कर सकेंगे आम लोग

    Fri Oct 15 , 2021
    सहयोग के बदले पुलिस किसी प्रकार का भुगतान नहीं करेगी भोपाल। बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस अब तकनीक के जानकार आम व्यक्तियों की भी मदद लेगी। ऐसे दक्ष लोग राज्य साइबर सेल से संपर्क कर अपनी ओर से सहयोग की पेशकश कर सकते हैं। मदद के इच्छुक लोगों के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved