बड़ी खबर व्‍यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 504 अंक उछला

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.55 अंक यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 40,261 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 144.35 अंक यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 11,813.50 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

इसके साथ ही निफ्टी इंडेक्स में शामिल 35 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 15 के शेयरों में गिरावट रही। बाजार की तेजी को बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 790 अंकों की बढ़त रही। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 2.24 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

वहीं, निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक और कैडिला हेल्थ केयर के शेयरों में 6-6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। हिंडाल्को के शेयरों में भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि जिंदल स्टील का शेयर 5 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है।

हालांकि, एसबीआई और पावर ग्रिड शेयरों में भी 4-4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है, जबकि यूपीएल का शेयर 6 फीसदी नीचे बंद हुआ है। एनटीपीसी का शेयर भी 3 फीसदी नीचे फिसलकर बंद हुआ, जबकि एचसीएल टेक के शेयर में भी 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईओए के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल हुए कोरोना से संक्रमित

Tue Nov 3 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मित्तल ने खुद मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। मित्तल ने ट्वीट किया,”दोस्तों, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें, जो बीते कुछ […]