img-fluid

पत्नी संग महाकुंभ में पहुंचे गौतम अडानी, किया ये बड़ा ऐलान

January 21, 2025

प्रयागराज। अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani, Chairman) ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अधिक से अधिक निवेश के लिए कमिटेड है। अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ महाकुंभ में आए अदाणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारी अवसर मौजूद हैं और प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है, उसमें अदाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा।

अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।”


उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थान और औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय है। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।” कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना की। वे गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर भी गए। उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन कर रखा है और गौतम अदाणी प्रसाद वितरण सेवा में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए थे।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने अडाणी फाउंडेशन के जरिये समाज में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। अदाणी फाउंडेशन शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा काम कर रहा है। अदाणी ग्रुप फाउंडेशन में बड़ा पैसा हर साल डाल कर हजारों गरीब बच्चों और महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम कर रहा है।

Share:

मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू औरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Tue Jan 21 , 2025
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (President Draupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi) ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के लोगों को (People of Meghalaya, Manipur and Tripura) उनके राज्य स्थापना दिवस पर (On their State Foundation Day) शुभकामनाएं दीं (Greeted) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved