देश

गहलोत-केजरीवाल की मांग “BAN FLIGHTS”

नई दिल्ली । हाल ही मिली जानकारी के हिसाब से ब्रिटेन (Britain) में कोरोना (Corona) के नए घातक रूप के सामने आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और उनके साथ ही  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सरकार से तुरंत फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की है। 

एक ओर कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर सरकार की ओर से दी गई जानकारी ने जहां लोगों को खुश किया  है, वहीं ब्रिटेन (Britain) में कोरोना (Corona) के नए रूप ने देश को फिर चिंता में दाल दिया  है. खबर के अनुसार  ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है जो पहले से ज्यादा खतरनाक है बस इसी के उजागर होने के बाद इन दोनों मुख्यमंत्रियों  ने सरकार से तुरंत फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग कर  डाली है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘UK  में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है तो हमारी भारत सरकार को चाहिए कि वह UK से आने और जाने वाली सभी फ्लाइट पर फिलहाल के लिए रोक लगाए। 

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट करके  कहा है की ,’UK में कोरोना के नई स्ट्रेन की खबर काफी चिंताजनक है. भारत सरकार को इस मामले में जल्दी  एक्शन लेना चाहिए और UK, अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली फ्लाइट तुरंत बैन करनी चाहिए’। 

गौरतलब है कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने खुद इस नए प्रकार के बारे में  बताया है कि देश में कोरोना के बिल्कुल अलग टाइप की  पहचान की गई है. ये कोरोना वायरस पहले से काफी ज्यादा ताकतवर है और तेजी से हमला करता है. मैट हैनकॉक ने हाउस ऑफ कॉमंस ने बताया कि नए कोरोना वायरस से अब तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

Share:

Next Post

वाजपेयी की जयंती पर किसानों के खातें में ट्रांसफर होंगे 18000 करोड़

Mon Dec 21 , 2020
भोपाल।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एमपी भाजपा सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी। जबकि 25 दिसंबर को भाजपा ने जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन रखा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से फिर बातचीत करेंगे और इसके लिए बीजेपी ने पूरी प्लानिंग कर ली है। यही नहीं, अटल बिहारी […]