गाजीपुर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से 13 महीने बाद आखिरकार किसान हट गए हैं। जिसके बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर वाहनों ने फर्राटा भरा और चालकों ने राहत की सांस ली। कुलमिलाकर अब किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पूरी तरह से स्थगित हो चुका है ।
बता दें कि पिछले डेढ़ साल से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्तालाप हुई इस इस आंदोलन को खत्म करने पर निर्णय हुआ।
इसकी घोषणा तो किसानों ने 9 दिसंबर को ही कर दी थी कि वह 11 दिसंबर से बॉर्डर खाली करने शुरू कर देंगे जिसके बाद 15 से 16 दिसंबर तक सभी बॉर्डर खाली कर लिए गए है। जिसके बाद बुधवार रात एक्सप्रेसवे खोल दिया था। मगर दिल्ली में विनोद नगर ईस्ट के पास कंटेनर रखा होने की वजह से अधिकारियों ने ट्रैफिक संचालन बंद कर दिया था। अब यह रूट सामान्य हो गया है। वहीं, डाबर तिराहे से यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे होते हुए दिल्ली जाने वाले रास्ते से भी बैरिकेड हटा दिए गए। इससे दिल्ली जाने में सहूलियत हुई। यहां वाहन पहले की तरह ही चलने लगे हैं।
बता दें कि बार्डर खाली होने के बाद प्रशासन ने विनोद नगर ईस्ट के सामने से दिल्ली पुलिस ने कंटेनर हटा दिए। जेसीबी और क्रेन की मदद से आला अधिकारियों ने दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स से पहले यूपी गेट के प्वाइंट पर लगी सीमेंटेड और लोहे की बैरिकेड को भी हटा दिया। जिसके बाद सुबह 10:30 बजे से सैकड़ों वाहन चालक यूपी गेट के रास्ते दिल्ली में प्रवेश हुए। एक्सप्रेसवे का रास्ता साफ होने के बाद अभी एनएच-9 पर वाहन चालकों को राहत नहीं मिली है।