बड़ी खबर

गाजीपुर IED केस के तार सीमापुरी से जुड़े, तफ्तीश में हुए और भी खुलासे

नई दिल्ली। दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी (Delhi’s Ghazipur Phool Mandi) में लवारिस बैग में विस्फोटक मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Police Special Cell) तफ्तीश में जुटी है। स्पेशल सेल की तफ्तीश में बड़ा खुलासा हुआ है। गाजीपुर आईईडी केस (Ghazipur IED Case) के तार ओल्ड सीमापुरी के एक घर से जुड़े हुए हैं। इस घर में रहने वाले कुछ संदिग्ध किरायेदार (suspected tenant) फरार हैं। छानबीन के दौरान घर में एक बैग मिला, जिसमें कुछ संदिग्ध सामान मिला था। जांच करने पर आईईडी (IED) होने का पता चला। एनएसजी IED को डिफ्यूज करने के लिए अपने साथ लेकर गई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल के DCP और ACP समेत कई इंस्पेक्टर और लोकल पुलिस (Inspector and Local Police) मौके पर मौजूद है। गाजीपुर मामले में तफ्तीश के दौरान स्पेशल सेल को इस संदिग्ध घर का पता चला है। हाल में ही इस घर में तीन-चार लड़के रहने आए थे, जो किराएदार थे। अब वो फरार हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक ठेकेदार (landlord contractor) है, जिसके पिता की मौत हो गई है। बेटे कसीम ने कुछ लड़कों को घर किराए पर दिया था। स्पेशल सेल ने कई दर्जन संदिग्ध फोन कॉल इंटरसेप्ट (suspicious phone call intercept) किये थे, जिसके आधार पर इस घर का पता चला था।


स्पेशल सेल ने कई दर्जन संदिग्ध फोन कॉल इंटरसेप्ट (suspicious phone call intercept) किये थे, जिसके आधार पर इस घर का पता चला। इसके साथ ही स्पेशल सेल ने संदिग्ध लड़कों की पहचान की है। उनकी तस्वीरे स्पेशल सेल के हाथ लगी हैं। वह कहां के रहने वाले हैं, यह जानकारी भी हाथ लगी है। हो सकता है ये लड़के स्लीपर सेल हों या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। इसकी जांच जारी है। गाजीपुर RDX मामले के तार ओल्ड सीमापुरी (Old Seemapuri) के घर से जुड़े पाए गए हैं। स्पेशल सेल को गाजीपुर RDX मामले की जांच में ओल्ड सीमापुरी के इस घर का पता चला था। अपनी तफ्तीश में, जिसके बाद जब स्पेशल सेल की टीम यहां पहुंची तो घर बंद मिला। इसके बाद NSG और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। बम डिफ्यूज करने की मशीन पर SOP के तहत मौके पर पहुंच चुकी है।

NSG की एक टीम पहले से मौके पर है। सफेद कपड़ों फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं। ओल्ड सीमापुरी इलाके में दोपहर को एक अन्क्लेम्ड बैग सड़क पर दिखा था जिसको लेकर कॉल की गई थी। फिलहाल पुलिस बैग को चैक कर रही है। स्पेशल सेल को 2 बजे कॉल मिली थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक घर की तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध बैग मिला। जिसमें IED होने की पुष्टि की गयी है। सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं NSG भी मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने जिस घर की तलाशी ली है उसमें एक बैग में सील पैक संदिग्ध सामान मिला, जांच करने के बाद इसमें IED पाया गया। अब इसे NSG की टीम ओपन पार्क में लेकर जाकर डिस्ट्रॉय करेगी।

Share:

Next Post

उल्टी जैसा महसूस होने पर अपनाये ये घरेलु उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली। मौसम में अचानक आए ऐसे बदलाव से पेट से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। वहीं कई बार लगातार होने वाली उल्टी से पेट और आंते खींचकर बाहर आने जैसा महसूस होने लगता है। लंबे सफर के दौरान जी मिचलाना (Nausea) या उल्टी जैसा महसूस होना सामान्य बात है। कई बार कुछ उल्टा-सीधा […]