img-fluid

गिल और यशस्वी ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया, इंग्लैंड को कूट-कूटकर रचा इतिहास!

June 21, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) पहले टेस्ट का पहला दिन भारत(India) के नाम रहा। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) और कप्तान शुभमन गिल(captain Shubman Gill) के शतकों के दम पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बोर्ड पर लगाए। जायसवाल ने 101 रनों की पारी खेली, वहीं गिल 127 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं गिल का साथ इस समय उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर दे रहे हैं। इंग्लैंड में पहले दिन 359 रन बनाकर भारत ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इनमें से एक रिकॉर्ड है पहले दिन दो शतक का। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की सरजमीं पर पहले ही दिन शतक जड़ा हो। वहीं ऑलओवर यह मात्र तीसरी घटना है।


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल (42) के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद पहला टेस्ट खेल साई सुदर्शन कुछ प्रभाव नहीं डाल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

बड़े ही कम अंतराल में 2 विकेट विकेट गिरने के बावजूद यशस्वी जायसवाल का ध्यान भंग नहीं हुआ और वह क्रीज पर डटे रहे। कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की।

जब जायसवाल शतक के करीब पहुंचे तो उनके हाथ में लगी गेंद की वजह से दर्द होने लगा। इसके बावजूद वह डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा।

जायसवाल के शतक ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। इसके बाद गिल की नजरें पहले ही दिन मेजबानों पर शिकंजा कसने की थी।

कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने भी इसके बाद अपना शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गिल इसी के साथ बतौर कप्तान पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बने।

गिल-जायसवाल इसी के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर दौरे के पहले दिन शतक जड़ने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन चुकी है। 93 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। वहीं भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी घटना है।

इससे पहले 2001 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर और 2017 में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने श्रीलंका दौरे के पहले दिन शतक जड़ा था।

Share:

  • लंदन में भी फिलिस्तीन समर्थकों का उत्पात, रॉयल एयर फोर्स बेस घुसे, विमानों को किया क्षतिग्रस्त

    Sat Jun 21 , 2025
    लंदन। ईरान-इजरायल जंग (Iran-Israel War) की आंच लंदन (London) तक पहुंच गई है। इजरायल (Israel) के खिलाफ लंबे समय से विदेशी जमीं पर हल्ला बोल रहे फिलस्तीन समर्थकों (Palestine supporters) ने अब लंदन में भी उत्पात मचाया है। फिलिस्तीन समर्थक पिछले दिनों ना सिर्फ लंदन के अतिसुरक्षित रॉयल एयर फोर्स बेस (Royal Air Force Base) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved