img-fluid

खुद को पाकिस्‍तानी बताकर सुर्खियों में आई ये लड़की, 3 दिनों से सुना रही बजरंगी भाईजान की कहानी; जानें सच्चाई

September 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। यूपी के मुरादाबाद (Moradabad)में मिली इस किशोरी के पाकिस्तानी (Pakistani)होने की खबर चंद मिनटों में सुर्खियां (headlines)बन गईं। 17 साल की किशोरी (teenager)के पाक कनेक्शन (connection)जानने के लिए एटीएस समेत खुफिया विभाग को भी जुटना पड़ा था। हकीकत में घर से भागी मेरठ निवासी किशोरी को देर रात पिता और भाई को सौंप दिया गया। किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उसको बजरंगी भाईजान फिल्म से खुद को पाकिस्तानी बताने की बात सूझी। किशोरी ने ऐसी कहानी सुनाई कि सभी चकरा गए। रेलवे पुलिस से लेकर मीडिया तक सभी उसकी बताई कहानी पर ताना बाना बुनते रहे।


मेरठ के गुदड़ी बाजार की किशोरी को मानसिक अस्वस्थ बताया जा रहा है। शनिवार को गायब किशोरी को रविवार को देहरादून में मुरादाबाद के युवक निखिल शर्मा ने देखा था। परेशान और असहाय मानकर वह उसको मुरादाबाद ले आया था। सोशल वर्कर निखिल का कहना है कि उसने खुद को पाकिस्तान के कराची का बताते हुए दिल्ली से फ्लाइट तक आने और रास्ते में सामान चोरी होने की कहानी सुनाई थी। निखिल ने मानवीयता दिखाते हुए उसे पहले अपनी बहन के घर छोड़ा। काफी पूछताछ के बाद भी वह अपने माता पिता का नाम व फोन नंबर नहीं बता सकी थी।

सोमवार की शाम निखिल उसे लेकर जीआरपी थाने पहुंच गया और सारी बात बताई। किशोरी का पाक कनेक्शन सनसनीखेज बन गया। मामला मीडिया में सुर्खियां बना तो तहकीकात के लिए एटीएस व स्पेशल ब्रांच को आना पड़ा। देर रात तक पता चल गया कि किशोरी मेरठ की है। उसके फोटो मेरठ कोतवाली भेजकर उसके स्थाई होने की तस्दीक के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जीआरपी निरीक्षक उदयवीर सिंह का कहना है कि किशोरी मेरठ की है। आधी रात मेरठ से उसके पिता हारुन, भाई अफगान और मामा थाने पहुंचे। किशारी उन्हें सौंप दी गई। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि किशोरी ने एटीएस से पूछताछ के दौरान बजरंगी भाईजान फिल्म का जिक्र किया था। किशोरी के दिमाग में वहीं से पाकिस्तान होने की बात घर कर गई।

तीन दिन से किशोरी सुना रही थी खुद के पाकिस्तानी होने की कहानी
मेरठ से गायब हुई किशोरी तीन दिन से अपनी पाकिस्तानी कहानी सुना रही थी। इससे यह मामला चैनल व अखबारों में सुर्खियां बना रहा। मुरादाबाद जीआरपी थाने में चंद घंटे में ही उसकी कहानी वायरल हो गई। किशोरी ने पाकिस्तान में कराची शहर का नाम बताया।

फ्लाइट से दिल्ली, सामान चोरी, देहरादून स्टेशन पर मिलना और वहां से मुरादाबाद तक आने की कहानी दिलचस्प बन गई। पर एटीएस की पूछताछ के बाद किशोरी की कहानी झूठ में बदल गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है। उसके गायब होने की गुमशुदगी मेरठ कोतवाली में दर्ज कराई थी।

Share:

  • Study: चूहों में मिला ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीए.5 अधिक विषैला और ताकतवर

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। चूहों (Rats) में कोरोना (Corona) के ओमिक्रॉन वैरियंट (Omicron variant) से निकला उप वैरिएंट बीए.5 (Sub-variant BA.5) मिला है, जो अधिक विषैला और ताकतवर (more toxic and powerful) है। यह मरीज के शरीर में न सिर्फ तेजी से फैलने की क्षमता रखता है बल्कि इससे जोखिम भी बढ़ जाता है। जर्नल साइंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved