img-fluid

Gold Price Today: एक महीने के निचले स्तर पर सोने की कीमतें, चांदी भी हुई सस्ती; चेक करें लेटेस्ट भाव

September 13, 2021

नई दिल्ली: कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर सोने और चांदी (Gold and silver) की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने का भाव (Gold price today) आप 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 46,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है, लेकिन इस समय भी यह एक महीने के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं, चांदी की कीमतों (silver price today) में आज गिरावट है. चांदी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 63,345 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछले कारोबार सत्र में सोने की कीमतों में 0.4 फीसदी की गिरावट देखी गई थी और चांदी की कीमतों में 0.9 फीसदी की गिरावट आई थी.

ग्लोबल मार्केट (global market) की बात करें तो यहां सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली थी. पिछले सप्ताह 2.1 फीसदी की गिरावट के बाद हाजिर सोना 1,787.40 डॉलर प्रति औंस पर था. इसके अलावा पिछले हफ्ते 0.6 हफ्ते की बढ़त के बाद डॉलर इंडेक्स बढ़कर 92.632 पर पहुंच गया.


24 कैरेट गोल्ड का भाव
सोने की कीमतों सभी शहरों में अलग-अलग है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 48390 रुपये, मुंबई में 47070 रुपये और कोलकाता में 49140 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

अगस्त में ETF में हुआ 24 करोड़ का निवेश
साल 2021 के शुरुआती 8 महीनों में गोल्‍ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) में कुल 3,070 करोड़ रुपये तक का इनफ्लो रहा. हालांकि, जुलाई 2021 में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निकासी हुई, लेकिन अगस्त 2021 में लोगों की इसे लेकर धारणा में सुधार हुआ. अगस्‍त के दौरान लोगों ने गोल्‍ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का निवेश किया.

Share:

  • अब मप्र में SC-ST आयोग की तर्ज पर बनेगा सामान्य वर्ग आयोग

    Mon Sep 13 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में एससी, एसटी (SC-ST ) आयोग की तर्ज पर सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा और यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण का काम करेगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) ने उपचुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए सामान्य वर्ग को साधने के लिए किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved